पटना:बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार(Cabinet Expansion in Bihar) की चर्चा काफी दिनों से हो रही है. लेकिन सूत्रों की माने तो राष्ट्रपति चुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं और उस हिसाब से 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. फिलहाल 30 मंत्री हैं. छह मंत्री पद खाली है. साथ ही बीजेपी में परफॉर्मेंस के आधार पर कई मंत्रियों की छुट्टी होगी और नए लोगों को जगह देने की तैयारी हो रही है. बीजेपी में दोनों डिप्टी सीएम में से किसी एक का जाना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-नीतीश मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की CM नीतीश से मुलाकात
मंत्रिमंडल विस्तार पर संस्पेंस बरकरार: मिली जानकारी के अनुसारनए नामों में कई लोगों की चर्चा है. नित्यानंद राय को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा हो रही थी. नित्यानंद राय को पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश करने की भी चर्चा हो रही है. वहीं, मिथिलांचल से नीतीश मिश्रा का भी नाम लिया जा रहा था. बीजेपी 2024 चुनाव को ध्यान में रखकर जातीय और सामाजिक समीकरण के हिसाब से नए चेहरे को जगह देगी.
राष्ट्रपति चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना:विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को लेकर भी चर्चा होती रही है. पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ जिस प्रकार से विवाद हुआ था उसके बाद से ही उनके बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अभी सहमति नहीं बन पाई है. जदयू में भी कुछ नए चेहरे को जगह दी जाएगी. बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का भी नाम मंत्री बनने की रेस में है. वैसे फैसला नीतीश कुमार को करना है.
'मंत्रिमंडल का विस्तार तो होगा और सीएम नीतीश कुमार ने भी इसके संकेत दिए हैं और उनका विशेष अधिकार भी है लेकिन बीजेपी में अभी सहमति नहीं बन पाई है. अभी सभी दल का फोकस राज्यसभा चुनाव को लेकर है और उसके बाद विधान परिषद का चुनाव भी होना है और फिर राष्ट्रपति का भी चुनाव होना है तो केवल एनडीए के ही नहीं सभी दल का फोकस अभी राज्य सभा चुनाव है. राष्ट्रपति, राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के बाद ही अब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा जो स्थिति बन रही है. बीजेपी में बड़े पैमाने पर उलटफेर होगा. पिछला मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था तो कई नए चेहरे को जगह दी गई थी तो इस बार भी कई नए चेहरे को जगह देने की तैयारी हो रही है.'- रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार