पटना:बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जदयू पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेडीयू अब नहीं बचेगा. ना नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और ना ही उनकी पार्टी रहेगी. नीतीश कुमार सरेंडर कर चुके हैं. बिहार की जनता तय कर चुकी है कि अवसरवादियों की राजनीति करने वालों को सबक सिखाना है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह लड़ाई दो विचारधारा की लड़ाई है. भ्रष्टाचार, अपराध और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले और दूसरी ओर सुशासन लाने वाले. इस विचारधारा की लड़ाई में बिहार की जनता दोनों सीट को हराकर जनादेश देगी (Vijay Sinha claims victory in by election).
इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए खुद से लगवा रहे नारा', बीजेपी का हमला
डेंगू के बढ़ रहे हैं मामलेः बिहार में बढ़ते डेंगू के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं. कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. सही ढंग से इलाज नहीं हो रहा है और स्वास्थ्य मंत्री बिहार से बाहर आनंद उठाने में लगे हैं. बिहार में उनको इलाज से मतलब नहीं है. बड़े भाई और छोटे भाई बिहार को फिर उसी रसातल में भेज रहे हैं. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. ना कहीं सफाई हो रही है ना कहीं फागिंग हो रही है.