बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Inter Result: 80 फीसदी छात्र हुए सफल, गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया ने किया टॉप - Bihar School Examination Board

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने रिजल्ट घोषित किया है. इंटर में कुल 80% छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स में 79%, कॉमर्स में 90.38%, साइंस में 79.81% स्टूडेंट्स पास हुए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा परिणाम 2022
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा परिणाम 2022

By

Published : Mar 16, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 7:17 PM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लगातार चौथे साल देशभर में रिकॉर्ड सबसे पहले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया है. इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 80.15% परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का रिजल्ट बुधवार को शिक्षा विभाग के कार्यालय में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने जारी किया और इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-Bihar Board 12th Result: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट


रिकॉर्ड 19 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी:बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि आधुनिक तकनीकी के माध्यम से परीक्षा प्रणाली में बिहार में अभूतपूर्व बदलाव किया गया है, जिसका परिणाम है कि 13,25,749 परीक्षार्थियों का रिजल्ट मात्र 19 दिनों के अंदर प्रकाशित कर दिया गया. 1 फरवरी से 14 फरवरी के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसके बाद 26 फरवरी से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ और लगभग 70 लाख कॉपियों और इतनी ही संख्या में ओएमआर शीट की जांच करते हुए बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड 19 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया है.

कोरोनाकाल में बिहार बोर्ड की उपलब्धि: इस साल देशभर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अभी पहला बोर्ड है जिसने इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन कराकर रिजल्ट भी जारी कर दिया. वहीं, देश में कई बोर्ड अभी तक इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन नहीं करा पाए हैं. आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में कुल 4,52,171 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 5,10,821 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन और 99,550 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में 6,83,920 छात्र और 6,41,829 छात्राएं शामिल हुई थी.

गोपालगंज के संगम राज ने किया टॉप:बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि कला संकाय में गोपालगंज के संगम कुमार ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है और उन्होंने 482 अंक लाकर 96.40% अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, वाणिज्य संकाय में पटना के बी डी कॉलेज की अंकित कुमार गुप्ता ने 473 अंक लाकर 94.60% अंक प्राप्त किए हैं और वाणिज्य संकाय के टॉपर रहे हैं. वहीं, विज्ञान संकाय में नवादा के सौरभ कुमार ने 472 अंक लाकर 94.40% के साथ प्रदेश भर में टॉप किया है.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में विज्ञान संकाय में कुल 5,67,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3,80,065 छात्र और 1,87,408 छात्राएं शामिल हुई. इनमें 2,65,218 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन, 1,82,919 परीक्षार्थी सेकंड डिवीजन और 4764 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन के आसपास की है और विज्ञान संकाय में सफल हुए परीक्षार्थियों का प्रतिशत 79.81% है. वहीं, वाणिज्य संकाय में 60637 परीक्षार्थी प्रदेश भर में सम्मिलित हुए जिनमें 39995 छात्र और 20642 छात्राएं शामिल हुई. इनमें 21353 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन 19035 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन और 4417 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन से पास किए और इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में कुल 54805 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और वाणिज्य संकाय में 90.38% छात्र सफल हुए हैं.

वहीं, कला संकाय की बात करें तो कला संकाय में प्रदेश भर में कुल 6,97,086 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 2,63,521 छात्र और 4,33,565 छात्राएं शामिल हुई. इनमें 1,55,458 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन, 3,08,611 परीक्षार्थी सेकंड डिवीजन और 90,350 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन से पास किए हैं. कला संकाय में कुल 5,54,419 परीक्षार्थी पास किए हैं. ऐसे में इस संकाय में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 79.53% है.

''इस बार की इंटरमीडिएट परीक्षा को देखें तो यह पता चलता है कि प्रदेश में इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए छात्राओं और छात्रों की संख्या लगभग बराबर है, लेकिन साइंस के फील्ड में छात्रों का रुझान अधिक है. वहीं, आर्ट्स के फील्ड में छात्राओं का रुझान अधिक है. विषय का चयन करना प्रत्येक विद्यार्थी के मन पर निर्भर करता है, लेकिन विज्ञान संकाय से अधिक से अधिक संख्या में लड़कियां जुड़े इसके लिए प्रयास किया जाएगा.''-संजय कुमार, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग

''यह बिहार के लिए गौरव की बात है कि लगातार चौथे साल सबसे पहले परीक्षा का आयोजन कराने और रिजल्ट प्रकाशित करने में बिहार देशभर में अव्वल रहा है. परीक्षा पूरी पारदर्शी तरीके से कदाचार मुक्त संपन्न की गई है यह एक बड़ी उपलब्धि है. एक समय था जब बिहार बोर्ड के रिजल्ट पर लोगो के मन में संशय बना रहता था और बाहर में लोग इसे उपेक्षित नजरों से देखते थे, लेकिन अब समय आ गया है जब देश के अन्य शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की टीम बिहार बोर्ड पहुंच रही है और यहां से परीक्षा तंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है.''-विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार

आधुनिक तकनीक का उपयोग: शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तर पुस्तिका सभी विद्यार्थियों के फोटो के साथ-साथ प्रिंटेड बारकोड के साथ लगातार तीसरे साल सफलतापूर्वक लागू किया गया. ओएमआर शीट पर भी विद्यार्थियों के रोल नंबर फोटो पहले से प्री प्रिंटेड थे. आधुनिक तकनीक के माध्यम से परीक्षा प्रणाली में जो अभूतपूर्व बदलाव किया गया है, उसका अनुसरण और अनुकरण अब दूसरे प्रदेशों के बोर्ड कर रहे हैं. यह बिहार के लिए गौरव की बात है.

छात्राओं का सफलता प्रतिशत 82%: शिक्षा मंत्री ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा में जो 80.15% परीक्षार्थी सफल हुए हैं, उनमें 82% के लगभग छात्राएं हैं और छात्रों का सफलता प्रतिशत 79% के करीब है. यह दर्शाता है कि प्रदेश में बालिकाओं की शिक्षा के लिए जो योजनाएं सरकार की तरफ से चलाई जा रही हैं, उसका लाभ हो रहा है और प्रदेश में बड़ी संख्या में लड़कियां शिक्षित हो रही हैं.

फर्स्ट डिवीजन छात्राओं को ₹25000 प्रोत्साहन राशि:शिक्षा मंत्रीविजय चौधरीने कहा कि बेटियां यदि शिक्षित होती है तो इसका काफी सकारात्मक असर प्रदेश को होगा. बेटियां शिक्षित होंगी तो इससे प्रजनन दर में फर्क आता है और जनसंख्या नियंत्रण में यह एक बड़ा कदम है. फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाले सभी लड़कियों को ₹25000 की प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी. ऐसे में जिन बच्चियों ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किए हैं उनके घर में खुशी और बढ़ गई है. शिक्षा मंत्री ने इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी सफल परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और रिजल्ट की बधाई दी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 16, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details