बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख का ऐलान, एक क्लिक में जानें पूरा कार्यक्रम - Intermediate Result 2022
इस बार विशेष परीक्षा में वो परीक्षार्थी भी शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तो दिया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन की गलतियों और अन्य कारणों की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे. पढ़ें पूरी खबर..
्
By
Published : Apr 9, 2022, 7:15 PM IST
पटना:बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो 4 मई तक चलेगी. इस बार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन दोनों पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. वहीं इस दौरान एक साथ इंटर के तीनों संकाय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
फेल परीक्षार्थियों को भी शामिल होने का मौका: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में पिछले दो सत्र के फेल परीक्षार्थियों को भी शामिल होने का मौका दिया गया है. इस बार विशेष परीक्षा में वो परीक्षार्थी भी शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तो दिया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन की गलतियों और अन्य कारणों की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे और ऐसे परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की तरह ही परीक्षा का रिजल्ट दिया जाएगा.
इस साल 2.69 लाख छात्र हो गए थे फेल: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हुआ है. बताते चलें कि इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल 13.46 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 2.69 लाख छात्र फेल हो गए.
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का शेड्यूल:
दिनांक
पहली पाली
दूसरी पाली
25 अप्रैल
मैथेमेटिक्स
बायोलॉजी, हिस्ट्री
26 अप्रैल
फिजिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप, साइकोलॉजी
एग्रीकल्चर, म्यूजिक
27 अप्रैल
इंग्लिश
हिंदी
28 अप्रैल
केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स
जियोग्राफी, अकाउंटेंसी
29 अप्रैल
सोशियोलॉजी
पॉलिटिकल साइंस
30 अप्रैल
कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन
होम साइंस
2 मई
फिलास्फी इंग्लिश
हिंदी
4 मई
उर्दू
स्थानीय भाषा
बिहार बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 के नतीजे 25 मार्च को और बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम 26 मार्च 2021 को घोषित किए गए थे. इस बार 12वीं के परिणाम 16 मार्च 2022 को जारी किए गए. इस तरह से बोर्ड ने लगातार चौथी बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया.
परीक्षा खत्म होने के महज 29 दिन बाद रिजल्ट जारी: बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम, आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के महज 29 दिन बाद ही घोषित कर दी थी. परीक्षा में कुल 13 लाख 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 24 फरवरी से 10 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन हुआ था. मूल्यांकन के 6 दिनों बाद ही रिजल्ट जारी किया गया. बोर्ड ने इस साल भी सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड कायम किया है.
80.15% छात्र हुए थे सफल:बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2022 ) एक साथ आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए थे. बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक आयोजित की थी. जिसमें लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार कुल 80.15% छात्र सफल हुए. आर्ट्स में 79.53 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP