बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BSEB 10th Exam 2022: 17 फरवरी से 10वीं बोर्ड की परीक्षा, ये रही महत्वपूर्ण जानकारी

बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षा (Bihar Board Exam 2022) 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. जिसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Board Exam 2022
Bihar Board Exam 2022

By

Published : Feb 15, 2022, 8:55 PM IST

पटना:बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 (BSEB 10th Exam 2022) 17 फरवरी से शुरू हो रही है और 24 फरवरी तक चलेगी. इस संबंध में मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार बोर्ड का फैसला: बकाया शुल्क वाले छात्र भी दे सकेंगे मैट्रिक परीक्षा, एडमिट कार्ड किया जारी

बिहार में मैट्रिक परीक्षा का आयोजन (Conduct of Matric Exam in Bihar) प्रदेश के 1525 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 8,27,288 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 4,04,207 छात्राएं और 4,23,081 छात्र शामिल हैं. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 8,21,606 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 4,02,498 छात्राएं और 4,19,108 छात्र शामिल हैं. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना जिले में कुल 70,995 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे और कुल 74 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. पहली पाली में 36,295 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिसमें 18,294 छात्राएं और 18,001 छात्र शामिल होंगे. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में 34,700 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिसमें 17,855 छात्राएं और 16,845 छात्र शामिल होंगे. पटना जिले में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या अधिक है.

ईटीवी भारत GFX

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विद्यार्थियों के हित में परीक्षा समिति द्वारा सभी विषयों में 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा, यानी कि ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्ट इन दोनों तरह के प्रश्नों में जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों को करना होगा, प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या उससे दोगुनी होगी. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के सफल संचालन के लिए परीक्षा समिति द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह कंट्रोल रूम 16 फरवरी सुबह 6 बजे से काम करना शुरू करेगा और 24 फरवरी शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा. कंट्रोल रूम का नंबर 0612-2232227, 2230051 है. इसके माध्यम से किसी भी समस्या का परीक्षार्थी त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में भी इंटरमीडिएट परीक्षा की तर्ज पर प्रत्येक जिलों में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सभी मॉडल परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी छात्राएं ही होंगी. इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी. पटना जिले में बनाए गए 4 मॉडल परीक्षा केंद्र हैं. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर और राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करेंगे कि उनके अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गई है और किसी के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय गेट पर दंडाधिकारी और पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे जो परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग करेंगे. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान कोरोना के सभी एसओपी का पालन करना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा का मामला, SDO ने DM को सौंपी रिपोर्ट

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details