पटना:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) के बयान के बाद शराबबंदी पर एनडीए में मतभेद (Dispute in NDA on Prohibition) गहराता जा रहा है. जेडीयू के ताबड़तोड़ हमले के बाद अब बीजेपी के तमाम नेता अपने प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें:कुशवाहा का संजय जायसवाल को जवाब- 'कार्रवाई पार्टी नहीं सरकार करती है, जिसमें बीजेपी भी शामिल'
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता रामसागर सिंह का कहना है कि संजय जायसवाल ने शराब कांड में मृत परिजनों से मुलाकात कर अच्छी पहल की है. अपने क्षेत्र के लोगों का ध्यान रखना जनप्रतिनिधियों का काम है. जो नहीं रखते हैं, उन्हें जनता रास्ता दिखा देती है.
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह का बयान वहीं, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा का नाम लिए बिना बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जो अपने क्षेत्र की जनता का ध्यान नहीं रखते हैं, वही लोग अपना क्षेत्र बदलते रहे हैं और दल भी. उन्होंने कहा कि हम लोग शराबबंदी का समर्थन करते हैं लेकिन समीक्षा भी होनी चाहिए और गुजरात मॉडल को भी समीक्षा में रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल के बयान पर जेडीयू का पलटवार- 'सुशासन राज में जो भी गलत करेगा वो दंडित होगा'
दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा था कि मुझसे जहरीली शराब पर जेडीयू प्रवक्ता ने प्रश्न पूछा था. आज मेरा प्रश्न उस दल से है कि क्या इन 11 लोगों के पूरे परिवार को जेल भेजा जाएगा, क्योंकि अगर कोई जाकर उनके यहां सांत्वना देता है, तो आपके लिए ये अपराध है. संजय जायसवाल ने कहा कि दूसरे अपराधी वहां के पुलिस वाले हैं, जिन्होंने अपने इलाके में शराब की खुलेआम बिक्री होने दी. 10 साल का कारावास इन पुलिस कर्मियों को होना चाहिए, ना कि इन्हें 2 महीने के लिए सस्पेंड करके नया थाना देना, जहां वो ये सब काम चालू रख सकें.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP