बिहार

bihar

ETV Bharat / city

....आखिर pk के सवाल पर क्यों कन्नी काटते हैं BJP के नेता? - पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि

प्रशांत किशोर के ट्वीट पर जब हमने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से सवाल किया तो वो तिलमिला गए. चलते-चलते कहा कि उनका जवाब हमारे पार्टी के प्रवक्ता नहीं देते हैं. वहीं, बीजेपी नेता और पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि उनका जवाब उनकी पार्टी के नेता ही देते हैं.

Patna
PK का नाम सुन तिलमिलाए BJP नेता

By

Published : Dec 24, 2019, 7:10 PM IST

पटना: नीतीश के चुनावी रणनीतिकार जदयू नेता प्रशांत किशोर इन दिनों एनआरसी को लेकर लगातार ट्वीट कर एक नया धमाका कर रहे हैं. वहीं, जदयू प्रशांत किशोर के ट्वीट पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से परहेज कर रही है. लेकिन उनके ट्वीट से बीजेपी नेता तिलमिलाए हुए हैं. वह प्रशांत किशोर का नाम सुनते ही भड़क जाते हैं.

आज जदयू नेता प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से एनआरसी को लेकर ट्वीट करते हुए बीजेपी को घेरा है. वहीं, राहुल गांधी की तरफ से दिल्ली में एनआरसी के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर उन्होंने राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है.

नाम सुन तिलमिलाए प्रदेश अध्यक्ष
जदयू नेता और नीतीश के चुनावी रणनीतिकार पीके इन दिनों कांग्रेस के प्रति सॉफ्ट दिख रहे हैं और ट्वीट के माध्यम से लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं. पीके के ट्वीट पर बीजेपी भड़की हुई है. प्रशांत किशोर के ट्वीट पर जब हमने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से सवाल किया तो वो तिलमिला गए. चलते-चलते कहा कि उसकी बात मेरे प्रवक्ता से कीजिए. वहीं, बीजेपी नेता और पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि उनका जवाब उनकी पार्टी के नेता ही देते हैं. लेकिन जब प्रशांत किशोर इस तरह का ट्वीट कर रहे हैं और कांग्रेस के प्रति ज्यादा सॉफ्ट दिख रहे हैं. उसकी मैं निंदा करता हूं.

PK का नाम सुन तिलमिलाए BJP नेता, बोली ये बात

किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं- पीएम
बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में कहा कि सीएए को लेकर भारत के किसी भी नागरिक को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वहीं, उन्होंने एनआरसी पर कहा कि इस मसले पर अभी तक कोई चर्चा ही नहीं हुई है. लेकिन प्रधानमंत्री के बयान के बाद इन दिनों एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है.

कृष्ण कुमार ऋषि, पर्यटन मंत्री बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details