पटना: भाजपा (BJP) अब पूरी तरह मिशन मोड में आ चुकी है. उपचुनाव में जीत मिलने के बाद पार्टी नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (National Executive Meeting) में पार्टी ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. नेताओं को टास्क भी सौंप दिए गए हैं. बिहार (Bihar) भाजपा नेताओं की भूमिका पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अहम होने वाली है.
ये भी पढ़ें: शराबकांड: मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे संजय जायसवाल और पर्यटन मंत्री के बेटे का जमकर विरोध
उत्तर प्रदेश में सांसद राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) और संजीव चौरसिया (Sanjeev Chaurasia) की जिम्मेदारी काफी अहम हो गयी है. वहीं, दूसरे राज्यों के भी नेताओं की भूमिका तय की जा रही है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार भाजपा के 12 सदस्य शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेताओं को टिप्स भी दिये. भाजपा नेता अब पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं.
नेताओं को एक ओर जहां सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाने का निर्देश दिया गया, वहीं विपक्ष से मुकाबले को लेकर भी टिप्स दिए गए. भाजपा नेता महंगाई को लेकर गैर भाजपा शासित राज्यों में सरकार पर दबाव बनाएंगे. जरूरत पड़ी तो वहां आंदोलन भी करेंगे.