बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मंत्री मुकेश सहनी पर आग बबूला हुए बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर, मांगा इस्तीफा - etv bharat

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. वहां फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है लेकिन एनडीए में घमासान मचा है. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर (BJP MLA Haribhushan Thakur) ने बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में घटक वीआईपी के नेता मुकेश सहनी पर हमला बोल दिया है. सहनी की पार्टी के यूपी चुनाव में प्रत्याशी उतारने और भाजपा के खिलाफ प्रचार करने को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

Haribhushan Thakur
Haribhushan Thakur

By

Published : Mar 11, 2022, 12:09 PM IST

पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में भाजपा को जबरदस्त जीत मिली है. इससे भाजपा के नेता काफी उत्साहित है. अब उत्तर प्रदेश में चुनाव समाप्त होने के बाद बिहार में इसका असर दिखने लगा है. बीजेपी नेता एनडीए के उन दलों को लेकर आक्रामक हैं, जो उत्तर प्रदेश में हराना चाहते थे. बीजेपी नेताओं के निशाने पर मुकेश सहनी हैं. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग की (BJP MLA Haribhushan Thakur attacks Mukesh Sahni) है. मुकेश सहनी बिहार सरकार में मंत्री ( Minister Mukesh Sahni) भी हैं. ठाकुर ने नैतिकता के आधार पर सहनी से इस्तीफा मांगा है.

सहनी ने उतारा था प्रत्याशी, किया था प्रचार: सहनी ने यूपी चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारे थे और उनके समर्थन में जमकर प्रचार भी किया था. मुकेश सहनी प्रचार के दौरान बीजेपी पर तीखा वार भी करते रहे. मुकेश सहनी की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. उनके प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बची है. अब हरिभूषण ठाकुर मुकेश सहनी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को किन परिस्थितियों में बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया गया, सभी जानते हैं. विधान विधान सभा का चुनाव हार गए थे, उसके बावजूद बीजेपी ने उन पर मेहरबानी की लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश में जो किया उसके कारण उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक का मुकेश सहनी पर बड़ा हमला, बोले- 'नैतिकता बची हो तो मंत्री पद से दे दें इस्तीफा'

यह पूछे जाने पर क्या वे सहनी को सरकार से बाहर निकालने की बात कह रहे हैं, हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि नहीं. हम बाहर निकालने की बात नहीं कर रहे हैं, उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बिहार में एक से बढ़कर एक सहनी नेता हैं. मुकेश सहनी के इस बयान पर कि उनके समर्थन से बिहार सरकार चल रही है, हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

'मुकेश सहनी के अंदर अगर थोड़ी बहुत भी नैतिकता बची हो तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उत्तर प्रदेश में वह बीजेपी को हराने गए थे, उनका हश्र क्या हुआ यह सबको पता चल गया. मुकेश सहनी का कोई जनाधार नहीं है. उपचुनाव में उनके बूथ पर जदयू चुनाव हार गई थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अब वह प्रसांगिक नहीं रह गए हैं. उनका चैप्टर क्लोज हो चुका है.'- भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: UP Election Result: उत्तर प्रदेश में डूबी 'सन ऑफ मल्लाह' की नाव, जमानत भी नहीं बचा पाए VIP के उम्मीदवार

जमानत भी नहीं पाये VIP के प्रत्याशी: बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई है. यूपी विधानसभा चुनाव में जीत तो दूर सहनी की पार्टी कहीं मुकाबले में भी नजर नहीं आयी. यहां तक कि वे जमानत भी नहीं बचा पाये. 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा करने के बाद सहनी ने उत्तर प्रदेश में 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details