पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में भाजपा को जबरदस्त जीत मिली है. इससे भाजपा के नेता काफी उत्साहित है. अब उत्तर प्रदेश में चुनाव समाप्त होने के बाद बिहार में इसका असर दिखने लगा है. बीजेपी नेता एनडीए के उन दलों को लेकर आक्रामक हैं, जो उत्तर प्रदेश में हराना चाहते थे. बीजेपी नेताओं के निशाने पर मुकेश सहनी हैं. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग की (BJP MLA Haribhushan Thakur attacks Mukesh Sahni) है. मुकेश सहनी बिहार सरकार में मंत्री ( Minister Mukesh Sahni) भी हैं. ठाकुर ने नैतिकता के आधार पर सहनी से इस्तीफा मांगा है.
सहनी ने उतारा था प्रत्याशी, किया था प्रचार: सहनी ने यूपी चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारे थे और उनके समर्थन में जमकर प्रचार भी किया था. मुकेश सहनी प्रचार के दौरान बीजेपी पर तीखा वार भी करते रहे. मुकेश सहनी की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. उनके प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बची है. अब हरिभूषण ठाकुर मुकेश सहनी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को किन परिस्थितियों में बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया गया, सभी जानते हैं. विधान विधान सभा का चुनाव हार गए थे, उसके बावजूद बीजेपी ने उन पर मेहरबानी की लेकिन उन्होंने उत्तर प्रदेश में जो किया उसके कारण उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक का मुकेश सहनी पर बड़ा हमला, बोले- 'नैतिकता बची हो तो मंत्री पद से दे दें इस्तीफा'
यह पूछे जाने पर क्या वे सहनी को सरकार से बाहर निकालने की बात कह रहे हैं, हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि नहीं. हम बाहर निकालने की बात नहीं कर रहे हैं, उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बिहार में एक से बढ़कर एक सहनी नेता हैं. मुकेश सहनी के इस बयान पर कि उनके समर्थन से बिहार सरकार चल रही है, हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.