पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के मजार पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) के स्वस्थ होने के लिए चादर पोशी की गई. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान (Abdul Rehman, Former National General Secretary) के नेतृत्व में चादर पोशी की गई. उन्हें स्वस्थ होने एवं दीर्घायु होने तथा इस मुसीबत से पार पाने के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने बाबा के दरबार में दुआएं मांगी.
ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जैसे टुन्ना पांडे पर हमने की थी कार्रवाई, JDU भी गोपाल मंडल पर ले एक्शन
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू एवं भाजपा के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता अब्दुल रहमान ने कहा कि बाबा के दरबार में हम लोगों ने मिलकर दुआ की है. भरोसा है, निश्चित रूप से हमारे अध्यक्ष जी स्वस्थ होकर फिर से संगठन के काम एवं क्षेत्र के लोगों की सेवा में खड़े रहेंगे. चादर पोशी करने वालों में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद अहमद, सैयद मां भारती, प्रदेश मंत्री, साजिद रहमान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दुआएं मांगी.
बता दें कि बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष और बेतिया से सांसद डॉ. संजय जायसवाल(Sanjay Jaiswal) इन दिनों एक गंभीर बीमारी 'स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम' (stevens johnson syndrome) से जूझ रहे हैं. फिलहाल वे पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं. डॉ. जायसवाल गुरुवार को स्वयं फेसबुक लाइव आकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लाइव आकर बताया कि, कोलकता में ही मुझे 25 अगस्त को बुखार हो गया था.