पटना:नए साल के आगाज के साथ बीजेपी ने अभियान की शुरुआत कर दी है. सोमवार को बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (Bihar BJP Working Committee Meeting) पटना में आयोजित कर रही है. पार्टी की ओर से बिहार भर के मोर्चे के पदाधिकारियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है. रविंद्र भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यूपी चुनाव को लेकर बिहार बीजेपी की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें-...तो बिहार में लगने जा रहा है लॉकडाउन! नीतीश कुमार ने दिए संकेत
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया के अलावा मुख्य संगठक वी सतीश बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पहली बार पार्टी ने 7 मोर्चे की बैठक एक साथ करने का निर्णय लिया है. इसमें संगठन विस्तार और सिद्धांत को लेकर चर्चा होगी. पार्टी का उद्देश्य है कि गांव-गांव जाकर पार्टी को मजबूत किया जाए और पार्टी के सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया जाए.
''यूपी चुनाव में बिहार के भी नेता लगेंगे, क्योंकि उत्तर प्रदेश से बिहार का बेटी रोटी का नाता है. यूपी में जेडीयू और बीजेपी साथ होगी या नही ये केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.''-संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी