बिहार

bihar

ETV Bharat / city

6 राज्यों में चुनाव को लेकर BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति की हुई बैठक, वर्चुअली जुड़े बिहार भाजपा के बड़े नेता

6 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई. वहीं इस बैठक में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत 12 नेता वर्चुअल तरीके से शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

वर्चुअली से बिहार भाजपा के बड़े नेता हुए शामिल
वर्चुअली से बिहार भाजपा के बड़े नेता हुए शामिल

By

Published : Nov 7, 2021, 9:38 PM IST

पटना:6 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी ( BJP National Executive Committee Meeting ) की बैठक रविवार को दिल्ली में आयोजित की गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए. वहीं, इस बिहार में बैठक में वर्चुअली बिहार कार्यसमिति के 12 नेता शामिल हुए. बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें : देश भर के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ समितियां बनाएगी भाजपा

राष्ट्रीय कमेटी गठित होने के बाद यह पहली बैठक थी. जिसमें बिहार भाजपा के भी तमाम सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14 सदस्य जिसमें 12 भाजपा दफ्तर में मौजूद रहे और वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए. मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, भिखूभाई दलसानिया, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार समेत 12 सदस्य शामिल हुए.

देखें वीडियो

'22 नवंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. इससे पहले 20 नवंबर तक मंडल स्तर के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न करा ली जाएगी. इस बार हमारी प्राथमिकता बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख गठन करना है. दिसंबर माह से पूर्व हम प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे.':- संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

ये भी पढ़ें : बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ पार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बतायी बड़ी उपलब्धि

बता दें कि बैठक में 2022 के विधानसभा चुनावों और अगले आम चुनाव के लिए तैयार भाजपा ने साल के अंत तक देश भर में 10 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर बूथ समितियों का गठन पूरा करने का फैसला किया है. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूथ समितियों के गठन की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए नड्डा ने 25 दिसंबर तक समितियों का गठन पूरा करने को कहा है.

वहीं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. योगी द्वारा पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव में 18 महत्वपूर्ण विषयों का जिक्र किया गया. तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन किया. कार्यकारिणी की बैठक में पारित हुए राजनीतिक प्रस्ताव के बारे में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए राजनीतिक प्रस्ताव में 18 महत्वपूर्ण विषयों का जिक्र किया गया, जिसका समर्थन पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details