पटना:बीजेपी (BJP) नेता सोना धारी यादव अपने समर्थकों के साथ जदयू (JDU) में शामिल हो गए. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) के साथ मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) और मंत्री शीला मंडल (Minister Sheela Mandal) ने बीजेपी नेता को सदस्यता दिलाई. शामिल होने के बाद बीजेपी नेता सोना धारी यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी को जालसाज पार्टी बताया और कहा कि हम पुराने घर में लौटे हैं.
ये भी पढ़ें: 'पुत्र मोह या जगदा बाबू के प्रति सम्मान, कार्रवाई करने से क्यों डर रहे हैं लालू यादव'
यहां बता दें कि जदयू में लगातार दूसरे दलों ने शामिल हो रहे हैं. इसमें भाजपा छोड़कर भी लोग आ रहे हैं. बीजेपी नेता सोना धारी यादव को उनके समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रियों ने दिलाई. सोना धारी यादव आरजेडी शासनकाल में मंत्री भी रह चुके हैं और तीन बार विधायक थे.
सोना धारी यादव आरजेडी (RJD) से बीजेपी में गए थे. 8 साल तक बीजेपी में रहे. उसके बाद अब जदयू में लौट आए हैं. जदयू में शामिल होने के बाद सोना धारी यादव ने कहा कि बीजेपी जालसाज पार्टी है, लोगों को धोखा देती है. सहयोगी दल होने के बावजूद इस तरह का आरोप लगाने के बाद सोना धारी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जो चाहते हैं, वही करवाते हैं.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सोना धारी यादव के पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी और सोना धारी यादव और उनके समर्थकों काे पार्टी पूरा सम्मान देगी. जदयू ने 1 दिन में अपने सहयोगी दल हम और बीजेपी दोनों को तोड़कर उनके नेताओं को शामिल कराया है. पहले हम से एससी एसटी के प्रदेश अध्यक्ष सतनारायण शर्मा जदयू में शामिल हुए और फिर उसके बाद बीजेपी से सोना धारी यादव शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 28 और 29 अगस्त को JDU के राष्ट्रीय परिषद की बैठक, BJP के साथ विवादित मुद्दों पर होगी चर्चा