पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath) की सोमवार से शुरुआत हो गई है. बिहार और पूर्वांचल में लोग इसे काफी धूमधाम से मनाते हैं. बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वांचल के जो लोग दिल्ली में रहते हैं, वो वहां पर भी इसे मनाते हैं लेकिन इस पर छठ व्रतियों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है.
ये भी पढ़ें: नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ भेदभाव करते हैं. कई बार उनकी टिप्पणी भी बिहारी और उत्तर प्रदेश के लोगों को लेकर आ चुकी है. छठ जैसे महान पर्व को लेकर भी राजनीति हो रही है. हम लोग इसे किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के इस रवैये को हम लोग बिहार और पूर्वांचल के खिलाफ भेदभाव पूर्ण मानते हैं. हम मांग करते हैं कि सरकार छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था करें.
बीते दिनों दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन की अनुमति और गाइडलाइंस को लेकर डीडीएमए ने औपचारिक आदेश किया था. इसके मुताबिक, यमुना नदी के किनारे पर छठ पूजा के लिए कोई साइट नहीं बनाई जाएगी. रेवन्यू डिपार्टमेंट को छठ पूजा आयोजन के लिए साइट चिन्हित करने और उसे तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई है. साथ ही डीडीएमए के आदेश में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किए जाने का निर्देश दिया गया है.
गाइडलाइंस के मुताबिक, श्रद्धालुओं के किसी भी तरह की पूजा की सामग्री या अनाज यमुना नदी में प्रवाहित करने की सख्त मनाही है. सभी जिलों के डीसीपी को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पूजा से जुड़ी को सामग्री या अन्य सामान्य यमुना में प्रवाहित न किया जाए. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी कोई भी सामग्री यमुना की मुख्य धारा में जाकर न मिले.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: छठ पूजा में भोजपुरी गीत सुनते ही झूम उठते हैं बिहारी
इस बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने छठ के मौके पर छुट्टी देने का एलान किया है. 10 नवंबर को दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर छुट्टी रहेगी. दिल्ली की सरकार ने अधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी. बयान में छठ पूजा को दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया गया है. 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत हो जाएगी. वहीं 10 नवंबर को डूबते सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा.