बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार बंद LIVE: खगड़िया में JAP कार्यकर्ताओं और व्यवसाईयों के बीच झड़प, कई जगह ट्रेनें रोकी

गांधी मैदान के आसपास जुलूस प्रदर्शन और सभा नहीं होगी. एडीएम विधि व्यवस्था कन्हैया प्रसाद सिंह ने बताया कि बंदी को देखते हुए एंबुलेंस और फायरब्रिगेड के वाहन भी तैनात किए गए हैं. प्रमुख स्कूलों और अस्पताल के पास भी पुलिस प्रशासन तैनात रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में भी 12 मजिस्ट्रेट और चार पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की गई है.

Bihar band
Bihar band

By

Published : Dec 19, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 12:55 PM IST

पटना:नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बिहार में वामदलों ने बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता सड़क पर उतर रहे हैं. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को मशाल जुलूस भी निकाला था.

  • खगड़िया में बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं और व्यवसाइयों में मारपीट
  • चित्रगुप्त थाना क्षेत्र के अंदर की घटना
  • जाप कार्यकर्ता चित्रगुप्त थाना पहुंच कर काट रहे बवाल
  • छपरा में बंद का नहीं दिख रहा बंद का कोई असर
  • स्कूल-कालेज सहित आम जनजीवन सामान्य
  • कई जगहों पर बंद समर्थकों ने जबरन बंद करवाई दुकानें
  • बेगूसराय में एनएच-31 पर वाहनों का परिचालन बाधित.
  • सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जता रहे हैं विरोध
  • बिहार बंद के समर्थन में रालोसपा भी उतरी
  • वैशाली में जाप समर्थकों ने हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर ट्रेन का परिचालन किया ठप
  • गोपालगंज में वामदलों ने निकाला जुलूस
  • गोपालगंज में बिहार बंद बेअसर, जन-जीवन सामान्य
  • मुजफ्फरपुर में भी सड़क पर उतरे बंद सर्मथक.
  • कई जगहों पर यातायात बाधित
  • जगह-जगह पर सुरक्षा कर्मी तैनात
  • असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर
    पटना में भी बंद को लेकर सड़क जाम
  • बक्सर में जाप कार्यकर्ताओ ने फरक्का एक्सप्रेस को रोका
  • जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के समझाने के बाद ट्रैक से हटे प्रदर्शनकारी
  • हाजीपुर में रेलवे स्टेशन मार्ग को किया किया
  • पूर्णिया में लाइन बाजार चौक को जाप कार्यकर्ताओं ने किया जाम
  • सदर अस्पताल पर भी पड़ा बंद का असर
  • शहर की सभी सड़कों पर आवगमन पूरी तरह बाधित
  • दुकानें कराई गई बंद
  • मधुबनी में नहीं दिख रहा बंद का असर
  • किशनगंज में भी बिहार बंद का कोई असर
  • पटना में जाप कार्यकर्ताओ ने फोरलेन एनएच-30 को किया जाम
  • आगजनी कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
  • भोजपुर में भी कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
  • जहानाबाद में समर्थकों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम
  • पूर्णिया में पप्पू समर्थकों ने आवागमन किया बाधित.
  • जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु को किया जाम
  • खगड़िया में जाप के द्वारा रेल चक्का जाम के बाद रेल परिचलन फिर से चालू.
  • सेतु पर वाहनों की लगी लंबी कतारें
    CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी
  • अधिकारियों और रेलवे पुलिस के समझाने पर हटे जनाधिकार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता
  • नालंदा में जाप के कार्यकर्ताओं ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोका
  • लखीसराय में शहीद द्वार पर जाप का प्रदर्शन.
  • विरोध में जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग जाम.
  • अरवल जिला मुख्यालय में बंदी से जनजीवन अस्त व्यस्त.
  • पटना में वीआईपी पार्टी के समर्थक पहुंचे रेलवे स्टेशन
  • राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन रोकने की कोशिश
  • रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में रेल पुलिस तैनात
  • खगड़िया में जाप कार्यकर्ता स्टेशन पर कर रहे हंगामा
  • समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन शुरू
  • वैशाली में भी जाप कार्यकर्ताओं ने किया गांधी सेतु जाम
  • गांधी सेतु जाम होने से लगी है गाड़ियों की लंबी कतारआरा में रेलवे स्टेशन के बाहर कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी
  • पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोका
  • दरभंगा में लहेरियासराय स्टेशन पर जयनगर से पटना जाने वाली कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस के को रोक कर विरोध

'देश को बांटना चाहती है सरकार'
वामदलों के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार धर्म के आधार पर देश को बांटना चाहती है, इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा. जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई आदि सवालों से जूझ रही है. इन मुद्दों को हल करने के बजाए केंद्र सरकार सांप्रदायिक माहौल बनाकर ध्यान भटकाने में लगी है.

पुलिस प्रशासन सख्त
वहीं, वामदलों की ओर से बिहार बंद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर के कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

CAA और NRC के खिलाफ कई संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च, कानून वापस लिये जाने की रखी मांग

कारगिल चौक पर धारा 144 लागू

बिहार बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने 50 मजिस्ट्रेट और 200 पुलिस बल की तैनाती की है. पटना शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे. कारगिल चौक पर धारा 144 लगा दिया गया है. गांधी मैदान के आसपास जुलूस प्रदर्शन और सभा नहीं होग. एडीएम विधि व्यवस्था कन्हैया प्रसाद सिंह ने बताया कि बंदी को देखते हुए एंबुलेंस और फायरब्रिगेड के वाहन भी तैनात किए गए हैं. प्रमुख स्कूलों और अस्पताल के पास भी पुलिस प्रशासन तैनात रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में भी 12 मजिस्ट्रेट और चार पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की गई है.

CAA के विरोध में RJD विधायकों का ऐलान- करेंगे CM नीतीश की समीक्षा बैठक का बहिष्कार

हाईअलर्ट पर खुफिया एजेंसियां
इसके अतिरिक्त पुलिस, प्रशासन समेत सभी खुफिया एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं. बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आइबी, इंटेलीजेंस और पुलिस की खुफिया विभाग ने शहर के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की जानकारियां जुटा ली हैं. सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट किया गया है. जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details