बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पीएम मोदी लेंगे विधानसभा के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की तैयारियों की समीक्षा

बिहार के विधानसभा भवन शताब्दी समारोह (Assembly Building Centenary Celebrations) के समापान में पीएम नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने समारोह की तैयारियों खासकर पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा इंतजामों के अनुरूप परिसर में सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

अध्यक्ष विजय सिन्हा
अध्यक्ष विजय सिन्हा

By

Published : May 26, 2022, 8:43 PM IST

पटना: बिहार के विधानसभा भवन शताब्दी समारोह (Bihar Vidhan Sabha Building Centenary Celebrations) के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल होंगे. अभी पीएम के दौरे के लिए समय तय नहीं किया गया है. समापन समारोह की तैयारी के लिए काफी समय से काम चल रहा है. समारोह की तैयारी खासकर पीएम मोदी के आगमन के दौरान सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha took Meeting With Senior Officers) की. बैठक के दौरान अध्यक्ष ने समापन समारोह के लिए सभी तैयारियों को समय से पूरा करने का आदेश दिया.

पढ़ें-बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम को भी न्योता देंगे स्पीकर

वरीय अधिकारियों ने बैठक में लिया हिस्साः विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा बेल्ट्रॉन, भवन निर्माण और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ अग्नि सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरा को लेकर बैठक हुई है. बैठक में विधानसभा में आग से बचाव को लेकर जो भी संभव उपाए हैं, उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि विधानसभा में 33 कैमरे लगे हुए हैं. 300 का प्रपोजल मिला था, शेष कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिया गया है.

शताब्दी समिति स्तंभ का हो रहा है निर्माणः विजय सिन्हा ने कहा कि यह सब कुछ प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पूरा कर लेने के लिए अधिकारियों को कहा गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विधानसभा ने आमंत्रण पत्र भेजा है लेकिन मुख्य सचिव के स्तर से भी पत्र जाएगा. उसके बाद ही प्रधानमंत्री के आगमन की तिथि की घोषणा संभव हो सकेगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समापन समारोह ने प्रधानमंत्री शामिल होंगे और उसके लिए काफी समय से तैयारी चल रही है. शताब्दी समिति स्तंभ का भी निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा प्रधानमंत्री से जाकर मिल चुके हैं. उन्हें आमंत्रण भी दिया है, लेकिन अब सरकार के स्तर से भी आमंत्रण जाएगा.

पढ़ें-भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details