नई दिल्ली: बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ( Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha ) ने कहा है कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सुचारू रूप से सदन चलेगा. सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सबको करना होगा. वैक्सीन सभी लोग ले ही लें, यह मैं कहना चाहता हूं.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के चिट्ठी पर उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष, किसी भी दल के विधायकों को डरने की जरूरत नहीं है. सदन सबका है. मेरे लिए सब एक बराबर है. मैं सबको एक नजर से देखता हूं. सदन में गरिमा, अनुशासन सभी सदस्य बनाकर रखें तो अच्छा रहेगा. ऐसा करने से किसी भी विधायक को कोई दिक्कत नहीं होगी. उम्मीद है इसका पालन सभी माननीय विधायक करेंगे.
ये भी पढ़ें-बालू के खेल में 'नप' गए औरंगाबाद और भोजपुर के SP, मुख्यालय में किए गए पदस्थापित
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करनी चाहिए. हर समय राजनीति पर ही ध्यान ना दें. सरकार का सहयोग करना चाहिए. विपक्ष भी सरकार का ही अंग होता है. विपक्ष सरकार का सहयोग करेगा तो और तेजी से विकास कार्य होंगे, बेहतर तरीके से सदन भी चलेगा.
बता दें विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 5 दिन तक चलेगा. वहीं पिछले सत्र में बिहार पुलिस विशेष सशस्त्र विधेयक पर जमकर हंगामा हुआ था. पुलिसकर्मियों को सदन में आना पड़ा. विधायकों को घसीटते हुए बाहर किया गया था. मारपीट तक की नौबत आ गई थी.
ये भी पढ़ें- 'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा को पत्र लिखकर कहा है कि विधायकों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों एवं प्रशासन के अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. विपक्षी दल के विधायक विधानसभा जाने से डर रहे हैं. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. विपक्षी विधायकों की सुरक्षा की गारंटी ली जाए.