पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की देखरेख में काशी विश्वनाथ का नया स्वरूप (Kashi Vishwanath New look) आज सबके सामने आ गया है. काशी के नए स्वरूप (Kashi Vishwanath Corridor) पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) का कहना है कि प्रधानमंत्री लगातार भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने में लगे हैं. देश दुनिया में भारतीयों के लिए आज गौरव का दिन है.
ये भी पढ़ें: CM ने शिक्षा मंत्री को लगाया फोन, कहा- 'बेगूसराय से एक ही तरह के मामले आए हैं.. तुरंत देखिये'
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मानव जाति के कल्याण के लिए काशी मोक्ष का स्थल है. लोग इसे वर्षों तक याद रखेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने काशी में हो रहे कार्यक्रम को बड़े स्क्रीन पर अपने सरकारी आवास पर देखा है और इसे अद्भुत बताया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह राष्ट्रीय भावना को प्रकट करने का अद्भुत क्षण है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ने भी पूरे कार्यक्रम को स्क्रीन पर देखा.