बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यपाल के अभिभाषण और शोक श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित - बिहार विधानसभा बजट सत्र अपडेट न्यूज

35 दिन के इस सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में कुल 22 बैठकें होंगी. आज बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल फागू चौहान ने दोनों सदनों को संबोधित किया.

budget session 2021
budget session 2021

By

Published : Feb 19, 2021, 7:09 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 12:57 PM IST

पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. बजट सत्र आज से (19 फरवरी) शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा. कोरोना संकट के बीच आहूत इस लंबे सत्र में सामाजिक दूरी, फेस मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल आवश्यक है.

LIVE UPDATE:

  • विपक्ष ने राज्यापाल के अभिभाषण का किया विरोध
  • राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा
  • राज्यपाल का अभिभाषण शुरू
    सेंट्रल हॉल में बैठे तेजप्रताप, मदन मोहन झा और अजीत शर्मा
  • बजट सत्र- विधाान परिषद सभापति पहुंचे विधान परिषद
  • बजट सत्र- राज्यपाल पहुंचे विधान मंडल प्रांगण में
  • बजट सत्र- मुख्यमंत्री नीतीश ने किया राज्यपाल का स्वागत
  • बजट सत्र- विधान सभा अध्यक्ष ने भी किया राज्यपाल का स्वगत
    सेंट्रल हॉल में बैठे तेजस्वी और आरजेडी के नेता
  • बजट सत्र- विधान परिषद के सभापति ने किया स्वागत
  • महिला बटालियन ने राज्यपाल का दिया गार्ड ऑफ ऑनर
    महिला बटालियन ने राज्यपाल का दिया गार्ड ऑफ ऑनर
  • बजट सत्र- विधान सभा के मुख्य गेट पर दिया जा रहा है गार्ड ऑफ ऑनर
  • बजट सत्र- गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ही शुरू हुआ राष्ट्रगान
  • बजट सत्र- राज्यपाल सेन्ट्रल हाल के लिए रवाना
  • बजट सत्र- सेन्ट्रल हाल पहुंचे महामहिम राज्यपाल
  • बजट सत्र-दोनो सदनों के नेता हैं मौजूद
  • विधान सभा अध्यक्ष ने बजट सत्र के लिए पढ़ा कार्यवाही का ज्ञापन
  • सदन की गरिमा और मर्यादा को घ्यान में रखकर कार्य करना है
  • बिहार विधान सभा में लोगों की बातों को घ्यान में रखना है
    सीएम नीतीश विधानसभा पहुंचे
  • बिहार के सामने बड़ी चुनौती है कि कैसे बिहार को आगे ले जाया जाय
  • आज अचला सप्तमी है और आज का लिया गया निर्णय विकास को गति देगा
  • लोगों की समस्या को दूर कर लोगों को विकास के लिए कार्य किया जाय
  • सदन का माहौत सुखद बना रहे इसबात का घ्यान रखना है
  • सदन में लोगों की बात को रखना है जिससे लोगों की बात ज्यादा से ज्यादा हो सके
    तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष का किया स्वागत
  • बजट सत्र- विधाना सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पहुंचे विधान सभा
  • बजट सत्र- विधान सभा के सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने अध्यक्ष का किया स्वागत
  • बजट सत्र- बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं विधायक
  • बजट सत्र- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे विधान सभा
  • बजट सत्र- स्वास्थ्यमंत्री मंगल पाडें पहुचे विधान सभा
  • बजट सत्र-उपमुख्यमंत्री रेणू देवी पहुंची विधान सभा
  • बजट सत्र- उपमुख्यमंत्री तार किशोर पहुंचे विधान सभा
  • बजट सत्र- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुचं विधान सभा
    सीएम नीतीश ने विधानसभा अध्यक्ष का किया स्वागत
  • बजट सत्र-विधान सभा अघ्यक्ष ने बुके देकर सीएम का किया स्वागत
  • आरजेडी के दो विधायक साइकिल से पहुंचे
  • पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ मैसेज देने की कोशिश
  • हाथ में लकड़ी और मिट्टी का चूल्हा लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
    चूल्हा लेकर विधानसभा पहुंची कांग्रेस विधायक
  • शकील अहमद खान बोले- महंगाई इतनी बढ़ गई है फिर भी सरकार सो रही है
  • सरकार को जगाने के लिए हम ये उपहार भेंट के लिए विधानसभा आए हैं- शकील अहमद
    हाथ में लकड़ी लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक शकील अहमद
  • वामदल कर रहे हैं विरोध
  • बिहार विधानसभा के बाहर विपक्षी दल कर रहे हैं प्रदर्शन
  • विधानसभा अध्यक्ष भी पहुंचे
    वाम दलों का प्रदर्शन
  • सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे विधानसभा
  • बजट सत्र के लिए विधायकों का विधानसभा आना शुरू
  • बिहार विधान सभा का बजट सत्र 2021-22
  • बजट सत्र को लेकर विधान मंडल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
  • सदन में राज्यपाल का अभिभाषण
  • 11.30 से होगा राज्यपाल का अभिभाषण
  • बजट सत्र- 22 बैठकों का है विधान सभा का बजट सत्र
  • बजट सत्र- इस बजट सत्र में कुल 8 विधेयक होंगे पेश
  • बजट सत्र-आज सदन के पेश होगा 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
बिहार विधानसभा

ये भी पढ़ें- बिहार में 22 फरवरी को पेश होगा बजट, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को है काफी उम्मीदें

बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. विपक्ष के रवैये से साफ लग रहा है सत्र हंगामेदार होने वाला है. आरजेडी और वाम दलों के नेताओं ने सरकार को कानून-व्यवस्था, किसान और शिक्षक जैसे मुद्दों पर सदन के अंदर और सदन के बाहर घेरने की कोशिश करेगी. वहीं सत्ता पक्ष पूरी तरह तैयार होने की बात कर रहा है.

राज्यपाल का अभिभाषण
35 दिन के इस सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में कुल 22 बैठकें होंगी. पहले दिन यानी आज बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल फागू चौहान 11.30 बजे से दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. पहले दिन ही 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी. 22 मार्च को 2021-22 का बजट पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद पहली बार इसे पेश करेंगे.

यह भी पढ़ें:-विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन

22 फरवरी को बिहार का बजट सदन में रखा जाएगा. 23 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. 24 फरवरी को 2020 की द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणिका सदन पटल पर रखी जायेगी और उस पर चर्चा होगी. 25 फरवरी को बजट पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. 26 फरवरी को वित्तीय अनुपूरक व्यय विवरणिका पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा और इससे संबंधित विनियोग विधेयक भी पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:-ईटीवी भारत पर बोले नए पर्यटन मंत्री- विपक्ष के सभी सवालों का देंगे जवाब

1 मार्च से 5 मार्च तक और फिर 8 मार्च से 10 मार्च तक विभिन्न विभागों के बजट पर चर्चा होगी. 12 मार्च को आय-व्यय के मांगों पर वाद-विवाद और मतदान होगा. 15 , 16 और 17 मार्च को भी आय-व्यय के मांग पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा. इसके बाद गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा होगी और सरकार की ओर से जो आवश्यक कार्य होगा और उसे निपटाया जाएगा. जिसमें कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे. 19 फरवरी को छोड़कर सभी दिन प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानकर्षण में सदस्यों के सवाल होंगे. जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री देंगे.

Last Updated : Feb 19, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details