पटना:नीतीश के मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani ) के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर बिहार में सियासत गरम है. बिहार के सभी राजनीतिक दल घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, खासकर विपक्षी दल. इसी क्रम में मुकेश सहनी को AIMIM का साथ मिला है.
ये भी पढ़ें- धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है
बिहार AIMIM के अध्यक्ष अख्तरुल इमान ( Akhtarul Iman ) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वाराणसी में जो कुछ भी हुआ, वह ठीक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश के मंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए. वाराणसी में मंत्री मुकेश सहनी के साथ योगी सरकार ने जो कुछ भी किया, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है.
वहीं, बिहार सरकार पर हमले करते हुए बिहार AIMIM के अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार ( CM Nitish Kumar ) कई बीमारियों से पीड़ित है. सर्दी, खांसी, बुखार, दमा सब है. ये कहना मुश्किल है कि यह सरकार कब तक चलेगी. कभी भी, किसी वक्त गिर जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी पर BJP की दो टूक- 'जरूरी नहीं है कि हर बात सुनी जाए'
'मंत्री मुकेश सहनी की बेइज्जती बिहार सरकार की बेइज्जती है. इस घटनाक्रम के बाद बिहार एनडीए में काफी असंतोष है. ऐसे में ये सरकार कितने दिन तक चल पाएगी, यह कहना मुश्किल है.'- अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार
गौरतलब है कि मुकेश सहनी यूपी के बड़े शहरों में फूलन देवी की मूर्तियां स्थापित करना चाहते हैं. इसके लिए वे वाराणसी पहुंचे थे, परंतु उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया था. दिल्ली की फ्लाइट उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें कोलकाता की फ्लाइट पकड़ा दी गई थी. इससे वे काफी नाराज हैं और लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मांझी से मुलाकात के बाद बोले सहनी- छोटे आदमी के साथ ही सर्वाइव कर सकेंगे, बड़े के पीछे कहां मारे फिरेंगे
वहीं, सोमवार को बिहार एनडीए के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, जिसका वीआईपी अध्यक्ष ने बहिष्कार कर दिया था. इस बाबत मुकेश सहनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि बैठक में बात नहीं सुनी जाती है. ऐसे में इस बैठक में जाने का क्या मतलब है. इसके बाद मुकेश सहनी पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला था. फिर सोमवार की शाम HAM प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात भी की थी.