बिहार: बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि आम बजट-2022 (Union Budget 2022) किसानों के लिए बहुत अच्छा है. इससे बिहार के किसानों को काफी (Bihar Agriculture Minister on Union Budget) लाभ मिलेगा. 13 जिलों में जैविक कॉरिडोर बनाने की जो बात कही गई है, जिस तरह से जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात आम बजट में की गई है, इससे किसानों को काफी लाभ होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मोटे अनाज की खेती को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है. दलहन की खेती पर भी जोर देना है इसको लेकर भी आम बजट में कई प्रावधान किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों के लिए बहुत अच्छा है. केंद्र सरकार शुरू से ही किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इस बार जिस तरह से आम बजट में प्रावधान किया गया है, वह पूरे देश के किसानों के लिए बहुत अच्छा है. इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आम बजट को काफी अच्छे से तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले जगदानंद सिंह- 'एक बार फिर झूठ का पुलिंदा साबित हुआ आम बजट, बिहार को कुछ भी नहीं मिला'