पटना:एनडीए में कुछ ठीक नहीं है, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीजेपी और जदयू के बड़बोले विधायकों ने एनडीए शीर्ष नेतृत्व की मुश्किलें (Big Trouble in NDA ) बढ़ा दी हैं. जहां जदयू विधायक शराबबंदी को लेकर हमलावर हैं, वहीं बीजेपी विधायक प्रदेश नेतृत्व को ही कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. एनडीए के शीर्ष नेतृत्व के लिए नेताओं को काबू में रखना कठिन साबित हो रहा है. गोपाल मंडल और ज्ञानेंद्र सिंह का मुद्दा (Gopal Mandal and Gyanendra Singh Issue) इन दिनों गरमाया हुआ है. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और जदयू विधायक गोपाल मंडल लगातार पार्टी के सीनियर नेताओं पर हमला कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी का सरकार पर निशाना- 'चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार'
बिहार कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने के बाद से बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू नाराज चल रहे हैं और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने एक ओर जहां प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व को नकारने का काम किया, वहीं सुशील मोदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सुशील मोदी को किनारे लगाना चाहते हैं. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पार्टी लाइन की चिंता किए बगैर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी में अब तक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
''ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, सुशील मोदी हमारे पार्टी के बड़े नेता हैं और वह कोर कमेटी में भी शामिल है. उनके बयान देने से सुशील मोदी की राजनीति तय नहीं होगी, पूरे मामले को अनुशासन समिति देखेगी.''-अजफर शम्सी, बीजेपी प्रवक्ता
वहीं, जदयू विधायक गोपाल मंडल नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की हवा निकाल दे रहे हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू सांसद अजय मंडल शराब बिकवाने का काम कर रहे हैं. गोपाल मंडल उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.