पटना: लॉकडाउन खत्म होते ही बिहार में अनलॉक सियासत जारी है. चिराग पासवान(LJP Chief Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपी (LJP) में बड़ी टूट के बीच चिराग पासवान खुद अपने चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे. हालांकि काफी देर तक उन्हें गेट पर ही इंतजार करना पड़ा. करीब 25 मिनट इंतजार करने के बाद चिराग घर में दाखिल हो सके. अब मुलाकात के बाद वो अपने घर लौट चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ जेडीयू सांसद ललन सिंह ने एलजेपी सांसद वीणा देवी से उनके घर पर मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें- LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'
Live Update:
- वीणा देवी से JDU सांसद ललन सिंह ने की मुलाकात
- वीणा देवी के आवास पर दोनों के बीच हुई बातचीत
- एलजेपी संसदीय दल के नेता चुने गए पशुपति पारस
- एलजेपी के पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा था पत्र
- चाचा पशुपति पारस के घर से निकले चिराग पासवान
- करीब 25 मिनट इंतजार करने के बाद घर में हुए दाखिल
- खुद गाड़ी चलाकर पशुपति पारस के घर पहुंचे चिराग
- बताया गया कि घर पर नहीं हैं पशुपति पारस
- काफी देर कैंपस में ही गाड़ी में बैठे रहे चिराग पासवान
- 15 मिनट तक नहीं खोला गया गेट
- चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे चिराग पासवान
बेदखल होंगे चिराग पासवान?
सूत्रों के अनुसार, पशुपति पारस के हाथ पार्टी की कमान आ सकती है. बताया जा रहा है कि आज इस बात का फैसला हो जाएगा. दिल्ली में आज ही पशुपति पारस के नेतृत्व में पांचों सांसदों की बैठक होने वाली है. सहमति बन गई तो आज ही चिराग को अध्यक्ष पद से बेदखल कर पशुपति पारस को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कैबिनेट बर्थ की चाहत में तेज हुई सियासत, नीतीश की मुखालफत के कारण क्या पूरी होगी चिराग की हसरत?
बता दें कि चिराग की पार्टी एलजेपी के 6 सांसद हैं. जिसमें एक चिराग पासवान भी हैं. बताया जा रहा है चिराग को छोड़कर सभी सांसदों ने पशुपति पारस (Pashupati Paras) के नेतृत्व में पार्टी से अलग होने का फैसला कर लिया है. या यूं कहे तो चिराग को पार्टी से बेदखल कर पार्टी पर कब्जा करने की तैयारी है.
पशुपति पारस ही हैं पार्टी में इस टूट के सूत्रधार
सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ही पार्टी में इस टूट के सूत्रधार हैं. पशुपति पारस का सीएम नीतीश से हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि पांचों सांसद लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर इसके बारे में सूचना भी दे दिया है.
चिराग पासवान से नाराज हैं लोजपा सांसद
खबर है कि पार्टी के पांचों सांसद एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान से नाराज चल रहे हैं. यही कारण है कि इन सभी ने चिराग से अगल होने का फैसला लिया है. पार्टी के जिन पांच सांसदों ने चिराग से अलग होने का फैसला लिया है, इनमें पशुपति पारस, प्रिंस, महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह शामिल हैं. अगर ये सभी अलग हो जाते हैं तो पार्टी में अब चिराग अकेले ही रह जाएंगे.
कौन हैं पांचों सांसद:-