मोतिहारी:वन प्रमंडल मोतिहारी (Forest Division Motihari) ने जिले में संचालित अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने जिला के विभिन्न जगहों पर संचालित 6 अवैध आरा मिलों को ध्वस्त (6 illegal Saw Mill demolished in Motihari ) किया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता कुमारी के नेतृत्व में वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों के साथ जिला पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई है. वन विभाग की यह कार्रवाई देर रात तक चली है. बता दें कि वन विभाग के द्वारा छापेमारी नहीं किये जाने के कारण अवैध आरा मिलों का संचालन बेधड़क हो रहा था. जिससे सरकारी राजस्व को हर माह लाखों का चूना लगाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अवैध आरा मिल जब्त करने गए वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा