भोपाल/पटना :बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का साइबर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. ये ठग मध्यप्रदेश, बिहार, उड़ीसा और गुजरात के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. आरोपियों को साइबर की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई उपकरण भी बरामद किये गये हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, दनादन फायरिंग से सहमे लोग
आरोपियों ने खोल रखा था कॉल सेंटर
भोपाल साइबर क्राइम की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बैंकों में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी दिल्ली के पाण्डव नगर में कॉल सेंटर का संचालन करते थे, जिसमें आरोपी बेरोजगारों से शाइन डॉट कॉम के नाम से संपर्क कर प्रतिष्ठित बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ले लेते थे.