पटना: भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. देश के साथ ही विदेशों में भी उनके करोड़ों फैन्स हैं जो उनकी एक्टिंग और गायकी के जबरदस्त प्रशंसक हैं. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी फिल्म उद्योग अपनी पहचान बनायी है लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. कभी दिल्ली में सड़क किनारे लिट्टी-चोखा बेचकर परिवार का गुजारा करने वाले खेसारी लाल यादव अपनी एक फिल्म के लिए करीब 50 लाख रुपये लेते हैं. आज, 15 मार्च को इस भोजपुरी सुपर स्टार का जन्मदिन है. भोजपुरी फिल्म और गीत-संगीत उद्योग से जुड़े लोगों के साथ ही भारी संख्या में लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
तंगहाली में गुजरा बचपन: बिहार के सारण जिले में जन्मे खेसारी लाल यादव का बचपन तंगहाली में गुजरा है. गरीबी को उन्होंने झेला है. पिता मंगरू लाल यादव चने बेचकर किसी तरह परिवार पालते थे. पिता दिनरात मेहनत करते थे. खेसारी लाल यादव इसी गरीबी के बीच बड़े हुए. वे भी पिता की मदद करने लगे. नाच-गाने के प्रति पहले से लगाव था, तो गांव में आई बरात में महिला डांसर बनकर पैसे कमा लेते थे.
ये भी पढ़ें:बला की खूबसूरत हैं खेसारी की ये जबरा फैन, इसके सामने हिरोइन भी फेल