बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजना सिंह की फोटो वायरल, फैंस भर रहे हैं ठंडी आह - Pawan Singh And Anjana Singh Picture Viral

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ फिल्म एक्ट्रेस अंजना सिंह (Bhojpuri Film Actress Anjana Singh) की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर पवन सिंह और अंजना सिंह के फैंस ठंडी आह भर रहे हैं. इस फोटो में अंजना सिंह कानों में झुमका और बालों में गजरा लगाकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसके बाद दोनों की करीबी चर्चा का विषय बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ फिल्म एक्ट्रेस अंजना सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ फिल्म एक्ट्रेस अंजना सिंह

By

Published : Oct 13, 2022, 6:01 AM IST

पटना:भोजपुरी फिल्मोंके सुपर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Super Star Pawan Singh) की एक तस्वीर एक्ट्रेस अंजना सिंह के साथ काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को भोजुपी अभिनेत्री अंजना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जो काफी तेजी से वायरल हो (Pawan Singh And Anjana Singh Picture Viral) रहा है और लोगों को पंसद भी आ रहा है. फोटो में अंजना सिंह झुमका और बालों में गजरा लगाकर ट्रेडिशनल लुक में काफी अच्छी दिख रही हैं. उनके लुक को देखकर यूजर खुद को आह भरने से नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल पवन सिंह और अभिनेत्री अंजना सिंह दोनों को मुंबई में भोजपुरी फिल्म हमार स्वाभिमान के ट्रेलर रिलीज पर एक साथ देखे गए. जहां से फोटोग्राफरों द्वारा ली गई दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग लगा रही है.

पवन सिंह और अंजना सिंह की एक साथ की तस्वीर बनी चर्चा का विषय

ये भी पढ़ें-पावर स्टार पवन सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म 'हमार स्वाभिमान' इस छठ पूजा पर होगी रिलीज

पवन सिंह और अंजना सिंह की एक साथ की तस्वीर वायरल :बताया जा रहा है कि ये फोटो मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम का है. इस प्रोग्राम का आयोजन दोनों की आने वाली फिल्म हमार स्वाभिमान का ट्रेलर रिलीज करने के लिए आयोजित किया गया था. इस दौरान दोनों की करीबी चर्चा का विषय बनी हुई है. पवन सिंह और अंजना की फिल्म 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर सिनेमा के एनआरआई निर्माता राम शर्मा, निर्देशक चंद्र भूषण मणि के साथ पवन सिंह, अंजना सिंह, डिंपल सिंह, राम शर्मा, कमल कृष्णा, राखी मिश्रा, वीणा पांडेय आदि फिल्म के कालाकार मौजूद थे.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ फिल्म एक्ट्रेस अंजना सिंह

छठ पर पवन सिंह की फिल्म होगी रिलीज :फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने कहा कि ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी. इसकी कहानी बेहतरीन है. ये भोजपुरी के सम्मान को बढ़ाने वाली फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. भोजपुरी फिल्म हमार स्वाभिमान के रिलीज होने के कुछ घंटों में ही फिल्म का ट्रेलर वायरल हो गया है. टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. यहां इसे अभी तक दो लाख लोगों ने देखा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details