बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने की सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात, CBI जांच की उठाई मांग - Sushant Singh Rajput

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने कहा कि वे इस मामले में उच्चस्तरीय जांच चाहते हैं. सीबीआई से इस मामले की जांच कराई जाए ताकि पूरी सच्चाई सामने आए. उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि जब तक सुशांत की मौत का सच सामने नहीं आ जाता है, तब तक चुप नहीं बैठना है.

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

By

Published : Jun 22, 2020, 8:03 PM IST

पटना:दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके आवास पर राजनेताओं और अभिनेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. भोजपुरी फिल्म के दिग्गज अभिनेता पवन सिंह सोमवार को सुशांत के परिजनों से मिलने राजीव नगर स्थित आवास पहुंचे. उन्होंने सुशांत की मौत पर गहरा शोक जताया.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ बात करते भोजपुरी स्टार

'सुशांत के तौर पर अपना भाई खो दिया'
पवन सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि सुशांत के तौर पर उन्होंने अपना भाई खो दिया. उन्होंने बताया कि वो बिहार की मिट्टी के लाल थे और लोगों से भरपूर प्यार करते थे. पवन सिंह ने कहा कि वह सुशांत के परिजनों के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. भोजपुरी स्टार ने कहा कि वे इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं. और चाहते हैं कि सीबीआई इस मामले की जांच करें ताकि पूरा मामला सामने आए. उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि जब तक सुशांत की मौत का सच सामने नहीं आ जाता है तब तक चुप नहीं बैठना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

युवा कलाकारों के साथ खड़ा रहूंगा
पवन सिंह ने कहा कि बिहार-यूपी के जितने भी नौजवान कलाकार आगे बढ़ना चाहते हैं, वह जरूर आगे बढ़ रहे हैं. निकट भविष्य में कोई दूसरा युवा कलाकार ऐसा ना करें, इसके लिए हमेशा वो उनके साथ खड़े रहेंगे. बॉलीवुड में गुटबाजी पर पवन सिंह ने कहा कि ये हर फील्ड में है. एक कलाकार होने के नाते इतना ही कहूंगा कि इसी माहौल में हमें भी रहना है संघर्ष करना है और जीवन भर हार नहीं माननी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details