बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'पलंगिया कइले बा पागल' में समर सिंह के साथ गरदा उड़ा रहीं आकांक्षा दुबे, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश - भोजपुरी गायक समर सिंह

भोजपुरी गायक समर सिंह और आकांक्षा दुबे का भोजपुरी गाना 'पलंगिया कइले बा पागल' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में आकांक्षा दुबे ने अपनी कातिल अदाओं से सभी को क्रेजी कर दिया है. देखें वीडियो...

Palangiya Kaile Ba Pagal
Palangiya Kaile Ba Pagal

By

Published : Jul 3, 2021, 6:11 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 12:21 PM IST

पटना: सोशल मीडिया सेंसेशन आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) और भोजपुरी गायक समर सिंह ( Bhojpuri Singer Samar Singh ) की जोड़ी आजकल सोशल मीडिया पर आग लगा रही है. इनके गानों को लाखों में व्यूअर मिल रहे हैं. भोजपुरिया दर्शकों पर कहर ढाने के लिए ये जोड़ी एक बार फिर अपने नए गाने 'पलंगिया कइले बा पागल' ( Palangiya Kaile Ba Pagal ) में नजर आ रही है.

इस गाने को एक पलंग पर फिल्माया गया है, जो बेहद ही आकर्षक लग रहा है. जिसमें आकांक्षा दुबे की कातिल अदा दर्शकों को दीवाना बना रही है.

फोटो यूट्यूब ग्रैब

'पलंगिया कइले बा पागल' गाने को अनुपमा यादव ( Anupama Yadav ) और समर सिंह ( Samar Singh ) ने अपनी आवाज दी है. अखिलेश कश्यप ने ये गाना लिखा है, तो वहीं श्याम सुंदर ने इसका म्यूजिक तैयार किया है.

फोटो यूट्यूब ग्रैब

आदिशक्ति फिल्म्स के यूटयूब चैनल से रिलीज इस वीडियो सांग को पंकज सोनी ने डायरेक्ट किया है. तो वहीं कुमार चन्दन ने कोरियोग्राफी की है.

फोटो यूट्यूब ग्रैब

समर सिंह और आकांक्षा दुबे (Samar Singh Akanksha Dubey) की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है. रिलीज होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वायरल हो रहा है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details