पटना:कांग्रेसके दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश जेडीयू में शामिल (Shubhanand Mukesh joins JDU) हो गए, जिसके चलते जेडीयू ने मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गायिका नेहा राठौर भी पहुंची थी. बिहार में शराबबंदी पर नेहा राठौर (Neha Rathore on Liquor Ban in Bihar) ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और अश्लील गानों पर रोक लगाने की मांग भी की.
ये भी पढ़ें-नेहा ने पूछा था, 'बिहार में का बा?' अब मैथिली ने दिया जवाब, 'का-का नहीं बा'
बिहार के विकास को लेकर अपनी गायकी से आलोचना करने के कारण चर्चा में आने वाली गायिका नेहा राठौर नीतीश कुमार की शराबबंदी के लिए तारीफ कर रही हैं. जेडीयू के मिलन समारोह कार्यक्रम में नेहा राठौर ने कहा कि शराबबंदी का फैसला सही फैसला है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी भले ही पूरी तरह से सफल नहीं हुआ हो, लेकिन कोशिश की जा रही है.
बिहार में शराबबंदी पर नेहा राठौर ''मैं महिला हूं. मैं महिला का दर्द जानती हूं कि शराब पीकर पुरुष किस प्रकार से महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं. शराबबंदी के फायदे जानने हो तो उन महिलाओं से जाकर पूछे जहां इसके कारण घरेलू हिंसा होती है.''-नेहा राठौर, गायिका
ये भी पढ़ें-भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ की अपील- 'नयकी बहुरिया और कनिया वोट देबे में लजैह नै'
नेहा राठौर ने अश्लील गानों पर भी सख्ती से रोक लगानी की बात कही, लेकिन विकास कार्य को लेकर वो अभी भी नीतीश सरकार की आलोचना करती हैं. पलायन से लेकर बिहार के विकास को लेकर जितना काम होना चाहिए नहीं हुआ. नेहा का यह भी कहना है कि ऐसे तो कोई भी राज्य पूरी तरह से विकसित नहीं हो सकता है और यह कहा जाए कि अब विकास की जरूरत उसे नहीं है तो यह गलत होगा. यह पूछने पर कि बिहार में कलाकारों के लिए अवसर है या नहीं, इस पर नेहा राठौर का कहना है कि कलाकारों के लिए यहां कुछ भी नहीं है.
बता दें कि 'बिहार में का बा..' गाने से चर्चा में आने वाली नेहा राठौर लोगों के निशाने पर भी रही हैं. खासकर सत्ताधारी दल के लोगों ने नेहा राठौर के गाने पर अपने तरीके से गाना बनाकर जवाब देने की कोशिश भी की थी, लेकिन जदयू के मिलन समारोह में ही गाना गाने के लिए उन्हें विशेष रूप से बुलाया गया था. हालांकि, नेहा राठौर को बहुत ज्यादा वक्त नहीं मिला, लेकिन शराबबंदी को लेकर उन्होंने अपनी गायकी से नीतीश कुमार की तारीफ की.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP