बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले निरहुआ- जिन्होंने दिल्ली में उत्पात मचाया वे किसान नहीं - दिल्ली में उत्पात मचाया वे किसान नहीं

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ की फिल्म 'जान लेबू का' की शूटिंग राजधानी लखनऊ में चल रही है. फिल्म के कलाकार दिनेश यादव उर्फ निरहुआ के साथ ईटीवी भारत की टीम ने उनकी फिल्म समेत किसान आंदोलन पर भी बात की. सुनिए निरहुआ ने क्या कहा...

nirahua
nirahua

By

Published : Jan 29, 2021, 7:50 AM IST

लखनऊ/पटना : दिनेश यादव उर्फ निरहुआ ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा कि 26 जनवरी को जो भी हुआ है, वह बर्दाश्त किए जाने के लायक नहीं है. लाल किले की प्राचीर पर जिस तरह से दूसरा झंडा फहराया गया और जिन्होंने यह काम किया है, वह किसान तो बिल्कुल भी नहीं हो सकते क्योंकि किसान कभी भी अराजक नहीं होते.

'अराजक तत्व किसान नहीं'

निरहुआ ने कहा कि किसानों के नाम पर कुछ अराजक तत्वों ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड को और किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की. जिन्होंने यह अराजक काम किया है वह किसान कतई नहीं हो सकते.

देखें इंटरव्यू.

शूटिंग में व्यस्त हैं निरहुआ

दरअसल, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ की फिल्म 'जान लेबू का' की शूटिंग शिवगढ़ राजा की कोठी में हो रही है. फिल्मों के अलावा निरहुआ ने राजनीति में भी कदम रखे हैं. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी के सुपरस्टार माने जाते हैं, जिन्होंने भाजपा के टिकट पर अखिलेश यादव के खिलाफ आज़मगढ़ से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details