पटना:भोजपुरी फिल्मों की सुपरहॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara singh) का हाल ही में एक कथित MMS वायरल हुआ था. फेक MMS वायरल होने पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने फेक एमएमएस शेयर करने वाले लोगो को खूब सुनाया है. उन्होंने कहा है कि वो डरने वाली नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: रो रोकर बोलीं अक्षरा सिंह.. इस तरह झूठ में बदनाम मत करो
फेक MMS पर भड़कीं Akshara Singh :अक्षरा ने वीडियो शेयर कर कहा कि ''नमस्ते, प्रणाम कैसे है आप लोग. काफी समय से एक वीडियो वायरल किया जा रहा है कि कोई एमएमएस है, जो कि मेरा बताया जा रहा है. कुछ यूट्यूबर्स ने मिलकर यूट्यूब पर डाला है. सबने शेयर किया है कि वो अक्षरा सिंह का एमएमएस है. चंद पैसे के लिए वीडियो शेयर किया है. कुछ लोग मासूम होते है. बिना देखें इसे सच मान लेते है. ये बेवकूफ बनाने का जरिया है. आप सब मेरे परिवार है.''
''ऐसे लोग पैसे कमाने के लिए मां बहन बेटी की आबरू को भी नीलाम कर सकते है. ऐसे लोगों से सावधान हो जाइये. हम लोग मिलकर इसे रोक लगा सकते है. मुझे फर्क नहीं पड़ेगा, मैं काफी हिम्मतवाली हूं, मुझे मेंटली कोई हरा नहीं सकता है. न ही डगमगा सकती हूं. लेकिन आम लड़कियों के लिेए ये घातक हो सकती है. कल आपके घर की मां, बहन, बेटियां उन तक ये चीजें ना हो. इसलिए मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करूंगी की किसी के घरवालों के साथ ऐसा न हो.''- अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस
'चंद व्जूज के लिए बंद करो' :अक्षरा ने आगे कहा कि, ''आप शेयर तो कर देते हो चंद व्यूज और पैसे के लिए. लेकिन आप सोच नहीं सकते है कि उनके परिवार पर क्या बीतता होगा. किसी के इज्जत और आबरू को नीलाम करने के बजाय आप मेहनत करें. ऐसा नहीं है कि हम लाचार है. एक सेकेंड में सब यूट्यूबर का बंद हो जाएगा. आगे से ऐसा करने से पहले 10 बार सोचें, क्योंकि मेरी इज्जत आप धूमिल नहीं कर सकते हैं.'
अक्षरा सिंह का एक और वीडियो वायरल : दरअसल, सोशल मीडिया पर एक एमएमएस लीक हो रहा है, जिसमें नजर आ रही लड़की को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, वीडियो में लड़की का चेहरा ज्यादा साफ दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन सोशल मीडिया में सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का लीक एमएमएस बताकर वायरल कर रहे हैं.
दो साल पुराना है अक्षरा सिंह का वीडियो : एमएमएस वीडियो लीक होने के बाद अक्षरा सिंह का एक और वीडियो सामने आया. वीडियो में भोजपुरी एकट्रेस रोती हुई नजर आ रही (Akshara Singh old crying video) है. बता दें कि अक्षरा का रोता हुआ यह वीडियो लेटेस्ट नहीं बल्कि दो साल पुराना है.