पटना:बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर मिल रही है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, भोजपुर जिले के एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिक को ट्रांसफर ( Bhojpur and Aurangabada SP Transferred ) कर पुलिस मुख्यालय ( Police Head Quarter ) बुलाया गया है.
दरअसल, बिहार के कई जिले में लगातार अवैध बालू का खनन हो रहा था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा आर्थिक अपराध इकाई ( EOU ) द्वारा जांच करवाई गई थी. जांच में कई पुलिस अधिकारी समेत दो आईपीएस अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा था.
ये भी पढ़ें- 'तेजू भैया' का हर अंदाज निराला है, बिहार की राजनीति भी खाती है 'हिचकोले'
गृह विभाग के पत्र के अनुसार, इन दोनों जिले के पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय में पोस्टिंग दी गई है, तो वहीं इन दोनों जिलों में अब तक के नए एसपी का ट्रांसफर नहीं हुआ है. बता दें कि 3 माह पहले ही भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे को पदस्थापित किया गया था.
बता दें कि राकेश कुमार दुबे तेज अफसर माने जाते हैं. विगत कई वर्षों से राज्यपाल के ओएसडी के रूप में कार्य कर रहे थे. कई महीनों से लगातार यह सूचना मिल रही थी कि पटना, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद सहित कई जिलों में अवैध बालू खनन हो रहा है. इसी मसले को लेकर कुछ दिन पहले कई इंस्पेक्टर और दारोगा का ट्रांसफर भी किया गया था.
ये भी पढ़ें- सावधानी हटी दुर्घटना घटी: पैसेंजर ट्रेनों की संख्या कम होने से अब ऐसे यात्रा करने की आई नौबत...
बता दें कि औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिक पटना के सिटी एसपी भी रह चुके हैं और काफी तेज तरार आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं. भोजपुर एसपी और औरंगाबाद एसपी का स्थानांतरण के बाद तत्काल प्रभार के अतिरिक्त व्यवस्था के लिए डीजीपी को प्राधिकृत किया गया है. यही नहीं, एक एसडीओ और दो जिला परिवहन पदाधिकारी को भी हटाया गया है, सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में भी अधिसूचना जारी किया है.