पटना:नागेंद्र नाथ (Nagendra Nath) की जगह भीखुभाई दलसानिया (Bhikhubhai Dalsaniya) को बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के संगठन महामंत्री की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पिछले 20 वर्षों से गुजरात बीजेपी के संगठन मंत्री का दायित्व निभाने वाले भीखुभाई बेहद सफल राजनीतिक रणनीतिकार माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार BJP में बड़ा उलटफेर: संगठन महामंत्री नागेंद्र हटाए गए, भीखुभाई को मिली जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बेहद करीबी भिखुभाई दलसानिया 1997 में बीजेपी से जुड़े थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विचारों को मानने वाले दलसानिया पिछले 20 वर्षों से गुजरात बीजेपी के संगठन मंत्री थे.
संगठन मंत्री रहते हुए उन्होंने पार्टी और संगठन को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. उनमें राजनीतिक कौशल और रणनीति बनाने की जबरदस्त प्रतिभा है. यही वजह है कि वे 2 दशक से भी अधिक समय तक इतने अहम पद पर बने रहे. हालांकि 1 अगस्त 2021 को उन्हें गुजरात बीजेपी के संगठन मंत्री पद से हटा दिया गया था.
भिखुभाई दलसानिया 2004 से गुजरात के संगठन मंत्री का काम देख चुके हैं. इस भूमिका के तौर पर उन्होंने दो लोकसभा चुनावों और दो विधानसभा चुनावों में संगठन की जिम्मेदारी निभाई है.
गुजरात में जिस पाटीदार आंदोलन को लेकर बीजेपी को परेशानी खड़ी हुई थी, भिखुभाई दलसानिया भी उसी पाटीदार समाज से आते हैं. वे मूल रूप से गुजरात के जामनगर के ध्रोल के रहने वाले हैं.
भिखुभाई दलसानिया अविवाहित हैं. उन्हें चुनाव लड़ने का कोई अनुभव नहीं है. वे अबतक बीजेपी और संघ के बीच एक कड़ी की भूमिका निभाते रहे हैं. केंद्र सरकार के मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेताओं से सीधे जुड़े हुए हैं.
आपको बताएं कि नागेंद्र नाथ को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बनाया गया है. उनका मुख्यालय रांची रहेगा. जबकि केंद्रीय नेतृत्व ने भीखुभाई दलसानिया को बिहार का संगठन महामंत्री बनाया है. नागेंद्र नाथ 2011 में बिहार आए थे. करीब 9 साल तक बिहार भाजपा के लिए नागेंद्र नाथ ने सेवा दी. नागेंद्र जहां अगड़ी जाति से आते हैं. वहीं, गुजरात निवासी भीखुभाई दलसानिया पिछड़ी जाति से आते हैं.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक ने फोड़ा 'बम', कहा- 80 फीसदी मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल में शामिल
इस बदलाव की जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पत्र जारी कर दिया. अपने पत्र में अरुण सिंह ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने भीखुभाई दलसानिया को बिहार प्रदेश बीजेपी का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
असल में बिहार बीजेपी में पिछले दिनों ऑडियो वायरल होने के बाद विवाद उत्पन्न हुआ था. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर घोटाले का आरोप लगा था. इस संबंध में बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी. वायरल ऑडियो बीजेपी के विधान पार्षद और प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार का बताया जा रहा था.