बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कांग्रेस के 'भक्त' बोले- राम के नाम पर वोट लेकर रावण जैसा व्यवहार न करे - रावण जैसा व्यवहार

'मौजूदा समय में राम का नाम सिर्फ बेचने की कोशिश हो रही है. राम के विचारों को अमल में नहीं लाया जा रहा है. रावण जैसा व्यवहार किया जा रहा है.'

Bhakta Charan Das
Bhakta Charan Das

By

Published : Feb 6, 2021, 7:54 PM IST

पटना:कांग्रेस के बिहार प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्तचरण दास ने शनिवार को यहां बिना किसी पार्टी का नाम लिए हुए कहा कि जो लोग 'राम' के नाम पर वोट मांगते हैं, वह किसानों के साथ 'रावण' की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

भक्तचरण दास ने कहा कि बिहार में किसानों को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. दास ने यहां कांग्रेस प्रदेश कार्यालय 'सदाकत आश्रम' में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में किसान को उपज की सही कीमत नहीं मिल रही है. बिहार में गन्ना किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.

ये भी पढ़ें - बिहार में ई-कचरा बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह

'किसानों को कभी सम्मान नहीं मिला'

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष उर्वरक, बीज की कीमतों में वृद्धि हो रही है, लेकिन बिहार के गन्ना उपजा रहे किसानों को मूल्यों में 4 साल से वृद्धि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार फूड प्रोसेसिंग का बड़ा केंद्र बन सकता है, लेकिन यहां के किसानों को कभी सम्मान नहीं मिला.

''किसानों का आंदोलन जहां भी चल रहा है कांग्रेस उसके साथ है. किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्य कर रही है. किसान सत्याग्रह यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि इस यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.'' - भक्तचरण दास, कांग्रेस के बिहार प्रभारी

भक्तचरण दास

दास ने लालकिला पर तिरंगा का अपमान करने वालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, "तिरंगा को अपमानित करने वाला अभी तक पकड़ा क्यों नहीं गया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने तिरंगे का अपमान किया उन्हे पकड़ा नहीं जा रहा है और उसे किसान आंदोलन से जोड़कर किसानों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है. किसान आंदोलन को हिंसक बताया जा रहा है."

''प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को रावण जैसा व्यवहार देश के किसानों के साथ नहीं करना चाहिए. रावण और राम दो चरित्र हैं. राम के नाम को बाजार में बेचने से बचना चाहिए. रावण जैसा व्यवहार देश के किसान के साथ नहीं करना चाहिए.'' - भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

दास ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में पैदल यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके दूसरे चरण की यात्रा 14 जिलों में जाएगी. उन्होंने कहा कि सत्याग्रह यात्रा 15 मार्च तक पूरी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details