बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD को मिले दोहरे झटके पर बोले भाई वीरेंद्र-पार्टी छोड़ने वालों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी - Tejashwi Yadav

आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का कहना है कि आरजेडी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे.

bhai virendra
bhai virendra

By

Published : Jun 23, 2020, 4:17 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के अब कुछ ही वक्त बचे हैं. इसी सिलसिले में दल बदल की राजनीति भी शुरू हो चुकी है. चुनाव से पहले आरजेडी के पांच एमएलसी ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. हालांकि पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र इस पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

आरजेडी को दोहरा झटका
आरजेडी के दिलीप राय, राधाचरण सेठ, संजय प्रसाद, कमरे आलम और रणविजय सिंह ने चुनाव से पहले जेडीयू ज्वाइन कर लिया. विधान परिषद के सभापति ने पांचों विधायकों के एक गुट को अलग मान्यता दे दी है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि आरजेडी में रामा सिंह के आने से रघुवंश नाराज चल रहे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तेजस्वी यादव ही होंगे मुख्यमंत्री- भाई वीरेंद्र
इस मुद्दे पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का कहना है कि अभी इस बात की जानकारी नहीं है, किसने किस हालात में पार्टी छोड़ी है. लेकिन जो भी पार्टी छोड़ेगा वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेगा. उन्होंने कहा कि आरजेडी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details