पटना :बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल (Bihar Budget Session) रहा है. आज सदन में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे. इसको लेकर विपक्ष अभी से प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से रोजगार देने का वायदा किया था, निश्चित तौर पर बजट में भी यह चीज दिखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें - आज पेश होगा बिहार बजट 2022, वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद से लोगों को राहत की उम्मीद
आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि अभी बजट पेश नहीं (bhai virendra on bihar budget) हुआ है. हम लोग देखेंगे लेकिन अगर रोजगार को लेकर बजट में कोई बात नहीं दिखी तो निश्चित तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम लोग सदन में इस बजट का विरोध करेंगे.