पटना :लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बिहार की राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. करीब 5 साल बाद उन्होंने पार्टी के विधायक दल (RJD Meeting In Patna) की बैठक में हिस्सा लिया. नेताओं को लालू यादव ने निर्देश दिया कि एक करोड़ कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने के लक्ष्य पर काम करें.
ये भी पढ़ें - लालू यादव की अध्यक्षता में राजद विधानमंडल दल की बैठक, राबड़ी आवास पहुंच रहे नेता
जातीय जनगणना को लेकर राजद की बैठक :विधानमंडल दल की बैठक के बाद बाहर निकले राजद प्रवक्ता भाई बीरेन्द्र ने कहा कि पहले से जो एजेंडा तय था उसी पर बाचतीत की गयी है. सुप्रीमो ने निर्देश दिया है कि पार्टी को मजबूती मिले इसके लिए हर नेता-कार्यकर्ता काम करे. बिहार में जातीय जनगणना (caste census in bihar) पर होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर बात हुई. हमारी पार्टी इसे कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
''बैठक के केन्द्र में जातीय जनगणना का ही मुद्दा था. किस प्रकार से इसे कराया जाए इसको लेकर बातचीत हुई. किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा जाए इसको लेकर बात हुई. मीटिंग में विधान परिषद चुनाव में माले की मांग पर कोई बात नहीं हुई.''- वृषिण पटेल, राजद के वरिष्ठ नेता
बुधवार को पटना आये थे लालू:ज्ञात हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे. इसके बाद आरजेडी के राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी थी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक (All party meeting on caste census) भी होने वाली है. जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी शुरू से ही मुखर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विभिन्न मंचों पर जातीय जनगणना कराने की मांग प्रमुखता से उठाते रहे हैं. ऐसे में आरजेडी के विधायक दल की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP