बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लुटेरी दुल्हन: 13 बार शादी की, 13 युवकों को लूटा, सोनू की टोली के कारनामे सुनकर चौंक जाएंगे आप - सोनू की टोली के कारनामे

सोनू शिंदे की टोली असल में अलग-अलग युवकों के साथ शादी करने के लिए अलग-अलग शहरों में दलालों की मदद लिया करती थी. इस बार इसने नंदूरबर के एक परिवार को फंसाया था. लेकिन कुछ यूं...

sonu shinde
लुटेरी दुल्हन सोनू शिंदे

By

Published : May 28, 2021, 7:19 PM IST

हिंगोली:महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से पुलिस ने सोनू शिंदे नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस महिला का गुनाह यह कि इसने एक नहीं 13 लड़कों से प्यार किया. एक-एक कर सभी से शादी की और अपने हुस्न के जाल में फंसाकर लूट लिया. सोनू शिंदे अकेली नहीं है. उसके साथ पूरा गैंग वारदात को अंजाम देता है, लेकिन इस बार खेल खराब हो गया और पूरी गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई है.

यह भी पढ़ें-पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां

नंदूरबर के एक परिवार को ऐसे फंसाया
दरअसल, इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब नंदूरबर के भूषण सैदाने ने पुलिस में इसकी शिकायत की. बता दें, आरोपी सोनू ने नंदूरबर के भूषण सैदाने से बीती 6 मई को शादी की और 16 मई को फरार हो गई. घरवालों के खूब तलाशने पर जब वह नहीं मिली तो पीड़ित पति ने सोनू के भाई को बुलाया, लेकिन आरोपी लड़की के भाई ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह उसके साथ नहीं है. इसके बाद लड़के पक्ष ने लड़की और उसके मां-बाप के खिलाफ शाहदा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

युवक को अपना शिकार बनाने निकली थी सोनू
वहीं, आरोपी सोनू मरवाड़ गांव के कपलेश्वर मंदिर में एक और नौजवान को अपना शिकार बनाने वाली थी, लेकिन जैसे ही उन्हें पुलिस की तहकीकात की भनक लगी तो वह अपने अंकल-आंटी के साथ वहां से धुले जिले के सिंदखेड़ तहसील के मौदाबाद गांव फरार हो गई.

पूछताछ में खुला काले कारनामों का चिट्ठा
इधर, मारवाड़ पुलिस ने नरदना पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही नरदाना पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को अपने शिकंजे में लिया. पुलिस पूछताछ में इन तीनों आरोपियों ने गिरोह के सारे काले कारनामों का चिट्ठा खोल दिया. वहीं, नरदाना पुलिस ने इस मामले को शहादा पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मुख्य आरोपी सोनू समेत उसकी आंटी पूजा सावले, अंकल योगेश साथे और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस पूरे गिरोह में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-वायरल तस्वीर का सच: बालिग है दुल्हन, ये रहा 'आधार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details