हिंगोली:महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से पुलिस ने सोनू शिंदे नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस महिला का गुनाह यह कि इसने एक नहीं 13 लड़कों से प्यार किया. एक-एक कर सभी से शादी की और अपने हुस्न के जाल में फंसाकर लूट लिया. सोनू शिंदे अकेली नहीं है. उसके साथ पूरा गैंग वारदात को अंजाम देता है, लेकिन इस बार खेल खराब हो गया और पूरी गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई है.
यह भी पढ़ें-पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां
नंदूरबर के एक परिवार को ऐसे फंसाया
दरअसल, इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब नंदूरबर के भूषण सैदाने ने पुलिस में इसकी शिकायत की. बता दें, आरोपी सोनू ने नंदूरबर के भूषण सैदाने से बीती 6 मई को शादी की और 16 मई को फरार हो गई. घरवालों के खूब तलाशने पर जब वह नहीं मिली तो पीड़ित पति ने सोनू के भाई को बुलाया, लेकिन आरोपी लड़की के भाई ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह उसके साथ नहीं है. इसके बाद लड़के पक्ष ने लड़की और उसके मां-बाप के खिलाफ शाहदा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.