पटनाःशराब पीने के आरोपी बेऊर जेल पटना में बंद कैदी सुनील मांझी की इलाज के दौरान गुरुवार को पीएमसीएच में मौत (Beur Jail Prisoner Sunil Manjhi Died In PMCH) हो गई. सुनील मांझी को 2 दिन पहले शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. इसके बाद अचानक से उसकी तबीयत आज खराब हो गई. इसके बाद जेल प्रशासन की ओर से इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई है.
पढ़ें-PMCH में महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत, शराब पीने और बेचने के मामले में बेऊर जेल में थी बंद
23 अगस्त को हुआ था गिरफ्तारः राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में शराब पीने के आरोप में सुनील मांझी को गिरफ्तार किया गया था. सुनील मांझी दानापुर के सराय का रहने वाला था और राम कृष्णा नगर पुलिस ने 23 अगस्त को गिरफ्तार कर उसे बेउर जेल भेजा गया था. जेल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को अचानक सुनील की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद आनन-फानन में उसे पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों को उसका बॉडी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे दिया गया है.
कैदी के साथ तैनात सिपाही ने दी जानकारीःसुनील मांझी की ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उसे पीएमसीएच एडमिट करवाया गया था जिसके साथ जेल का एक सिपाही भी तैनात था. सुनील की मौत के बाद सिपाही ने जेल प्रशासन को सूचना दी. दरअसल शराबबंदी कानून लागू होने के बाद है प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग गिरफ्तार होकर जेल जा रहे हैं. वहीं कई लोग जहरीली शराब पीने की वजह से मर चुके हैं.
पढ़ें-विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, 13 फरवरी से था बेऊर जेल में बंद