पटना: नए सत्र के बीएड में नामांकन का दौर अंतिम चरण में हैं. ऐसे में काउंसलिंग के बाद चयनित विभिन्न कॉलेजों में छात्र बीएड में नामांकन के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि कई कॉलेज सरकार द्वारा निर्धारित फीस से अधिक फीस कि डिमांड कर रहें हैं.
B.Ed कॉलेज के मनमानी फीस से छात्र परेशान, नोडल एजेंसी नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने साधी चुप्पी - B.Ed.CAT
राजधानी में फीस की एकरूपता नहीं है, उचित निर्धारण नहीं होने से राजधानी पटना के विभिन्न कॉलेजों में B.Ed कॉलेज के मनमानी फीस से छात्र परेशान दिख रहे हैं.
छात्रों में नाराजगी
ये कॉलेज डेढ़ लाख से दो लाख दस हजार तक की फीस मनमाने तौर पर छात्रों से वसूल कर रहे हैं. इससे छात्रों में काफी नाराजगी है. राजधानी में फीस की एकरूपता नहीं है, उचित निर्धारण नहीं होने से राजधानी पटना के विभिन्न कॉलेजों में मनमानी फीस से बीएड के अभ्यर्थी परेशान दिख रहे हैं.
नोडल एजेंसी ने साधी चुप्पी
पूरे मामले में बीएडसीएटी की नोडल एजेंसी नालंदा खुला विश्वविद्यालय कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. परेशान अभ्यर्थी एडमिशन नहीं ले पा रहे. कॉलेज के मनमाने फीस के निर्धारण से छात्रों में गुस्सा है. नोडल पदाधिकारी डॉ एस पी सिंहा ने भी पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.