पटना:बिहार की राजधानी पटना में बिहार क्रिकेट एसोसिएशनपर हाल ही में कुछ खिलाड़ियों ने पैसे लेकर टीम में सेलेक्शन करने के आरोप लगाए थे. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इन आरोपों को स्क्रिप्टेड और बेबुनियाद बताया है.
ये भी पढ़ें-BCA जनरल मैनेजर शराब मामला: गेस्ट हाउस का फ्लैट सील, शराब पीने के आरोप में नीरज राठौर गिरफ्तार
दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में प्रेस वार्ता किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि- 'सभी आरोप स्क्रिप्टेड और बेबुनियाद है.' बीसीए की तरफ से जिलों में क्रिकेट से जुड़े गतिविधियों के लिए अधिकृत पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, बीसीए के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह और बीसीए के एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा मौजूद रहे. इस दौरान बीसीए की तरफ से दो ऑडियो जारी किए गए. ऑडियो जारी में आदित्य वर्मा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को अपने बेटे के चयन के लिए धमकाते प्रतीत हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सारण प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन
बीसीए के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने कहा कि- 'आदित्य वर्मा द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और वह भी इसलिए क्योंकि उनके बेटे को ट्रायल में सलेक्ट नहीं किया गया. जिस दिन टीम सिलेक्शन के लिए ट्रायल चल रहा था उस दिन आदित्य वर्मा जबरदस्ती अपने बेटे को टीम में सलेक्ट कराना चाहते थे जबकि उनका बेटा उपस्थित नहीं था.'
आदित्य वर्मा का कहना था कि उनका बेटा अभी अस्वस्थ है इसलिए ट्रायल नहीं देगा. टीम में शामिल किया जाए. संजय सिंह ने कहा कि- 'आदित्य वर्मा के बेटे लखन राजा का रणजी ट्रॉफी और पिछले 5 पारियों के रिकॉर्ड को अगर देखें तो रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. पांच पारियों में चार में लखन राजा शून्य पर आउट हुए हैं. एक पारी में केवल 9 रन बना सके जो आज भी बीसीसीआई के रिकॉर्ड में दर्ज है.'