बिहार

bihar

ETV Bharat / city

हॉट सीट बनी बांकीपुर विधानसभा, नितिन नवीन को कौन हिलाएगा? - पुष्पम प्रिया की टक्कर

बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण में बांकीपुर विधानसभा सीट पर कई महारथियों की टक्कर है. इनमें से कई पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं इसके बावजूद उनपर सबकी नजरें हैं. यहां पुष्पम प्रिया, बीजेपी से बागी हुई सुषमा साहू, कांग्रेस की टिकट पर लव सिन्हा ने चुनाव को मजेदार बना दिया है.

bankipur assembly seat
नितिन नवीन, पुष्पम प्रिया, सुषमा साहू

By

Published : Oct 15, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 7:25 PM IST

पटना: राजधानी के बांकीपुर विधानसभा सीट पर इस बार के जोरदार चुनावी घमासान मचने वाला है. यहां पर बीजेपी के वर्तमान विधायक को दो महिला उम्मीदवार चुनौती देने वाली हैं तो वहीं कांग्रेस की टिकट पर इसी सीट से बॉलीवुड अभिनेता और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी ताल ठोक रहे हैं.

पुष्पम प्रिया चौधरी, प्लूरल्स उम्मीदवार

दरअसल, बांकीपुर विधानसभा सीट से प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपना नामांकन किया है तो वहीं पूर्व बीजेपी नेत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी सुषमा साहू ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर सबको हैरान कर दिया. ये दोनों महिला उम्मीदवार बीजेपी के निवर्तमान विधायक नितिन नवीन को टक्कर देंगी. यही नहीं, इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी ताल ठोकने वाले हैं. ऐसे में यहां पर बीजेपी के वर्तमान विधायक नितिन नवीन चारो ओर से घिर गए हैं.

पुष्पम प्रिया चौधरी के कारण दिलचस्प हुआ मुकाबला

खुद को बिहार का सीएम कैंडिडेट घोषित कर रातों-रात सुर्खियों में आने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने बांकीपुर से नामांकन कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. गौरतलब है कि पुष्पम प्रिया चौधरी जेडीयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी पार्टी के 100 से ज्यादा उम्मीदवार को इस चुनाव में खड़ा किया है.

नितिन नवीन, बीजेपी प्रत्याशी

बीजेपी के बागी ने टफ बना दिया मुकाबला

बीजेपी बांकीपुर को अपनी परंपरागत सीट मानती है लेकिन बीजेपी की ही बागी नेत्री सुषमा साहू ने निर्दलीय नामांकन कर मुकाबले को टफ बना दिया है. सुषणा साहू महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं और पार्टी में कई सालों से सक्रिय हैं. टिकट नहीं मिलने पर बागी के तौर पर निर्दलीय मैदान में हैं. बता दें कि पटना के शहरी क्षेत्र होने के कारण बीजेपी का दबदबा रहा है, पर बड़े चेहरों के सामने आने के बाद यह सीट हॉट सीट बन गई है.

बीजेपी ने दो बार यहां से जीती बाजी

बता दें कि बांकीपुर विधानसभा सीट गठबंधन में बीजेपी के खाते में ही आती रही है. यहां अब तक दो ही बार चुनाव हुए हैं और दोनों बार बीजेपी ने ही बाजी मारी है. बीजेपी ने दोनों चुनाव में राजद और कांग्रेस को मात दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में नितिन नवीन ने महज चालीस प्रतिशत मतदान के बावजूद कांग्रेस के कुमार आशीष को करीब 40 हजार वोटों से मात दी थी.

लव सिन्हा

महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस की तो पार्टी ने इस बार बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से शत्रुघ्न सिन्हा के बड़े बेटे लव सिन्हा को चुनावी मैदान में उतार रही है. लव सिन्हा के राजनीतिक करियर की यदि बात करें तो उनकी पहचान शत्रुघ्न सिन्हा से है और इसके अलावा उनकी दूसरी कोई पहचान नहीं है.

ऑक्सफोर्ड से पढ़े मनीष भी ठोक रहे ताल

ऑक्सफोर्ड से पढ़े मनीष ने चुनाव लड़ने के लिए वाणिज्य मंत्रालय में ए ग्रेड की नौकरी भी छोड़ दी. नीष बरियार ने बांकीपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय पर्चा भरा है. पटना के रहने वाले मनीष बरियार का दावा है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से किसी न किसी कारण नाराज हैं, यही कारण है कि वे ऐसे विकल्प की तलाश में हैं जो राजनीति से नहीं बल्कि आम लोगों के बीच से आया व्यक्ति हो.

सामाजिक समीकरण

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र इलाके में वैश्य और कायस्थ समाज की संख्या बहुत अधिक है. मौजूदा विधायक नितिन नवीन भी कायस्थ जाति से आते हैं. साथ ही लव सिन्हा भी कायस्थ समाज से आते हैं. वहीं, बीजेपी की बागी सुषमा साहू ने मुकाबला रोचक बना दिया है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details