पटना: राजधानी के बांकीपुर विधानसभा सीट पर इस बार के जोरदार चुनावी घमासान मचने वाला है. यहां पर बीजेपी के वर्तमान विधायक को दो महिला उम्मीदवार चुनौती देने वाली हैं तो वहीं कांग्रेस की टिकट पर इसी सीट से बॉलीवुड अभिनेता और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी ताल ठोक रहे हैं.
दरअसल, बांकीपुर विधानसभा सीट से प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपना नामांकन किया है तो वहीं पूर्व बीजेपी नेत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी सुषमा साहू ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर सबको हैरान कर दिया. ये दोनों महिला उम्मीदवार बीजेपी के निवर्तमान विधायक नितिन नवीन को टक्कर देंगी. यही नहीं, इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी ताल ठोकने वाले हैं. ऐसे में यहां पर बीजेपी के वर्तमान विधायक नितिन नवीन चारो ओर से घिर गए हैं.
पुष्पम प्रिया चौधरी के कारण दिलचस्प हुआ मुकाबला
खुद को बिहार का सीएम कैंडिडेट घोषित कर रातों-रात सुर्खियों में आने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने बांकीपुर से नामांकन कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. गौरतलब है कि पुष्पम प्रिया चौधरी जेडीयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी पार्टी के 100 से ज्यादा उम्मीदवार को इस चुनाव में खड़ा किया है.
बीजेपी के बागी ने टफ बना दिया मुकाबला
बीजेपी बांकीपुर को अपनी परंपरागत सीट मानती है लेकिन बीजेपी की ही बागी नेत्री सुषमा साहू ने निर्दलीय नामांकन कर मुकाबले को टफ बना दिया है. सुषणा साहू महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं और पार्टी में कई सालों से सक्रिय हैं. टिकट नहीं मिलने पर बागी के तौर पर निर्दलीय मैदान में हैं. बता दें कि पटना के शहरी क्षेत्र होने के कारण बीजेपी का दबदबा रहा है, पर बड़े चेहरों के सामने आने के बाद यह सीट हॉट सीट बन गई है.
बीजेपी ने दो बार यहां से जीती बाजी