बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: गांधी सेतु पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान JCB से लदा बार्ज गंगा में डूबा - गांधी सेतु

गुरुवार शाम महात्मा गांधी सेतु पर स्ट्रक्चर का काम चल रहा था. इसी बीच गंगा के बीच धार में निर्माण कार्य में लगे बार्ज में छेद रहने के कारण जेनरेटर और जेसीबी से लदा बार्ज सीधे गंगा की तेज धार में डूब गया.

गांधी सेतु

By

Published : Sep 20, 2019, 7:28 PM IST

पटना:उत्तर बिहार को दक्षिणी बिहार से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण कार्य में गंगा का जलस्तर बढ़ने से विराम लग गया है. दरअसल निर्माण कार्य में लगे बार्ज में बलिया साइड से पीपा पुल टूट जाने के कारण पीपा पुल के टुकड़ों से जोरदार टक्कर लग गई. गंगा की तेज रफ्तार के कारण बार्ज में छेद हो गया. इसके कारण बार्ज पानी में डूब गया.

जेसीबी से लदा बार्ज गंगा में डूबा
बार्ज का वजन लगभग एक सौ टन से अधिक बताया जा रहा है. गुरुवार शाम महात्मा गांधी सेतु पर स्ट्रक्चर का काम चल रहा था. इसी बीच गंगा के बीच धार में निर्माण कार्य में लगे बार्ज में छेद रहने के कारण जेनरेटर और जेसीबी से लदा बार्ज सीधे गंगा की तेज धार में डूब गया. अधिक वजन रहने के कारण बार्ज गंगा की गहराई में समा गया. अभी तक बार्ज का कोई पता नहीं चल पाया है.

जेसीबी से लदा बार्ज गंगा में डूबा

जलस्तर घटने तक निर्माण कार्य बंद
वहां मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि गोताखोर और अन्य तकनीकी माध्यम से बार्ज के बारे में पता लगाने की कोशिश की गई, इसके बाद भी बार्ज का कुछ पता नहीं लग सका. फिलहाल कंपनी ने यह निर्णय लिया है कि गंगा का जलस्तर घटने तक महात्मा गांधी सेतु पर स्ट्रक्चर निर्माण कार्य बंद रहेगा. पानी घटने के बाद ही निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details