बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बाढ़-बिहारशरीफ बस सेवा शुरू, परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - बाढ़-बिहारशरीफ बस सेवा

दोनो बसें बाढ़ से बिहारशरीफ,वाया, सकसोहरा, हरनौत, बिंद, बेनार मोड़, अस्थावां, मोहम्मदपुर होते हुए मरौरा जाएंगी. इसका न्यूनतम किराया 6 रुपए और अधिकतम 50 रुपए होगा. बसें बिहारशरीफ से सुबह 6:30 बजे खुलेगी और बाढ़ से 8:30 बजे जाएगी.

2 नई बसों की सौगात

By

Published : Aug 10, 2019, 6:36 PM IST

पटना:राज्य सरकार ने पटनावासियों को 2 नई बसों की सौगात दी है. शनिवार को परिवहन मंत्री संतोष कुमार सिंह और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के प्रेक्षागृह से दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू समेत कई नेता और तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे.

पटनावासियों को मिली 2 नई बसों की सौगात

इन रुटों से जाएंगी बसें
जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि दोनो बसें बाढ़ से बिहारशरीफ, वाया, सकसोहरा, हरनौत, बिंद, बेनार मोड़, अस्थावां, मोहम्मदपुर होते हुए मरौरा जाएंगी. इसका न्यूनतम किराया 6 रुपए और अधिकतम 50 रुपए होगा. बसें बिहारशरीफ से सुबह 6:30 बजे खुलेंगी. वहीं बाढ़ से 8:30 बजे खुलने का समय निर्धारित किया गया है. इन बसों के संचालन से लोगों को अपने गंतव्य पर आने-जाने में काफी आसानी होगी.

बाढ़-बिहार शरीफ के बीच चलने वाली बस

नहीं चलने दी जाती थी बसें
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बाढ़ से सकसोहरा रूट में कई बसें चलती थीं. लेकिन इसी रूट में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का पैतृक गांव नदावां पड़ता है. निजी बस को इस रूट से चलने नहीं दिया जाता था. कई बार प्रशासनिक स्तर पर शिकायत भी की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

अनंत सिंह का दबदबा होगा कम!

ऐसे में अब कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद ललन सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह पर आर्थिक क्षति पहुंचाने और उनका दबदबा कम करने को लेकर बस चलावाई है.

बस को हरी झंडी दिखाते मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details