पटनाः 8388 करोड़ की लागत से बल रहे बरौनी खाद कारखाने का 95 फासदी काम पूरा हो चुका है. जून 2022 में सभी काम पूरा होने के बाद इससे उत्पादन प्रारंभ (Barauni Fertilizer Factory Will Start In June 2022) हो जाएगा. ये जानकरी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुखभाई मंडाविया ने राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में दिया.
ये भी पढ़ें- 20 साल बाद शुरू होगा बरौनी खाद कारखाना, हजारों युवकों को मिलेगा रोजगार
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुखभाई मंडाविया ने आगे बताया कि बरौनी खाद कारखाने को 2016 में स्वीकृति दी गई थी. इसका शिलान्यास 17 फरवरी 2019 को किया गया था. कोविड के बावजूद काम बहुत तेजी से चल रहा है. कोविड के कारण परियोजना के पूरा होने में 6 से 7 माह का विलंब हुआ है.
राज्य सभा में प्रश्न काल के दौरान पूरक प्रश्न करते हुए राज्यसभा सांसद सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से बिहार के बरौनी खाद कारखाने के उद्घाटन के संबंध में सवाल पूछा था. इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने पूछा कि खाद कारखाने से उत्पादन का लगातार समय बढ़ता जा रहा है. इससे कब तक उत्पादन प्रारंभ होगा. इसका कितना लागत है और अबतक कितना खर्च हो चुका है.