पटनाःबिहार में लॉकडाउनबढ़ाए जाने के बाद अब बैंकों में कामकाज की समय सीमा को भी 31 मई तक के लिए घटा दिया गया है. अब बैंकों में काम 2 बजे तक ही होगा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बैंकिंग कार्य की अवधि पहले भी घटाई गई थी. बता दें कि पहले जारी नोटिफिकेशनमें 15 मई तक की तारीख थी. उसे ही अब 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंःबैंकों के समय में हुआ बदलाव, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही होगा काम
स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने अपनी ओर से जो जारी पहले के नोटिफिकेशन में 15 मई तक ग्राहकों के लिए बैंकिंग कार्य सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक तय किया था. इसी को बढ़ाकर अब 31 मई करने की बात कही गई है. इसके साथ ही बैंकों के प्रशासनिक कार्यालय में 50% कर्मचारी ही कार्यरत रहेंगे.
कोरोना संक्रमण के शिकार बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी और कर्मचारी भी हो चुके हैं. ऐसे में लोगों को बैंकिंग सेवा लगातार मिलता रहे और बैंककर्मी भी स्वस्थ्य रहें, इसी को लेकर एसएलबीसी ने पहले 15 मई तक समय को घटाया था. अब इसे बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है.