बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: 13 पॉइंट रोस्टर के विरोध में सड़कों पर उतरी भीम सेना, डाक बंगला चौराहे पर की नारेबाजी - Ramchandra Purve

पटना के डाकबंगला चौराहे पर सवर्ण आरक्षण और 13 पॉइंट रोस्टर के विरोध में मंगलवार संविधान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद समर्थकों ने आवागमन को बाधित करने की कोशिश की. बंद समर्थकों ने भारत बंद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

डाकबंगला चौराहे पर जुटे बंद समर्थक

By

Published : Mar 5, 2019, 2:32 PM IST

पटना: सवर्ण आरक्षण और 13 पॉइंट रोस्टर के विरोध में मंगलवार संविधान बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया. इस बंद का समर्थन राजद के साथ ही वामदलों ने भी किया है.पटना के डाक बंगला चौराहे पर बंद समर्थकों ने भारत बंद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

संविधान बचाने के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक
इस दौरान बंद समर्थकों की अगुवाई कर रहे राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचे. उन्होंने बंद के समर्थन में नारे लगाए. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि संविधान बचाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.

संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

भीम सेना और समर्थकों ने की बंद को सफल बनाने की कोशिश
भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने आवागमन को बाधित करने की कोशिश की. इस दौरान भीम सेना और दूसरे बंद समर्थक बंद को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश करते देखे गए. हालांकि बंद का असर सिर्फ पटना के डाक बंगला चौराहे पर ही देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details