पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले (Rising Cases of Corona Infection) को देखते हुए अब फिर से कड़ाई बरती जाने लगी है. लोगों को सतर्क और जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के महावीर मंदिर में बिना मास्क पहने प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें:पटना: रिसॉर्ट संचालक से 10 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
महावीर मंदिर न्यास (Mahavir Mandir Trust) के सचिव आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) ने बताया कि मास्क पहनकर मंदिर आने की व्यवस्था कोरोना की पहली लहर से ही जारी है. कोरोना के नए मामलों को देखते हुए इसे प्रवेश के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. आचार्य किशोर कुणाल ने मंदिर आने वाले भक्तों से सामाजिक दूरी बनाकर मंदिर में दर्शन-पूजन करने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे तक मंदिर में भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है. प्रतिदिन सुबह 11 बजे होने वाली आरती में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए इस अवधि में भक्तों को मंदिर आने से परहेज करना चाहिए. पटना जंक्शन स्थित भगवान हनुमान के दो विग्रहों वाला प्रसिद्ध महावीर मंदिर सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुला रहता है.
ये भी पढ़ें: पटना HC ने LNMU के 85 हजार छात्रों को दी बड़ी राहत, स्नातक-पीजी के पेंडिंग रिजल्ट का जल्द होगा प्रकाशन