बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के कार्यकारी जत्थेदार बने ज्ञानी बलदेव सिंह - तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा

श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurdwara) में 38 सालों से गुरुघर में सेवा दे रहे है ज्ञानी बलदेव सिंह को सर्वसम्मति से उन्हें तख्त साहिब का कार्यकारी जत्थेदार बनाया गया.

पटना साहिब गुरुद्वारा
पटना साहिब गुरुद्वारा

By

Published : Sep 17, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 2:28 PM IST

पटनासिटी:सिखधर्म के दसवें और अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज (Shri Guru Gobind Singh Ji Maharaj) की जन्म स्थली तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह को पंजप्यारे के समक्ष पदभार ग्रहण करवाया गया. ज्ञानी बलदेव सिंह को सर्वसम्मति से उन्हें तख्त साहिब का कार्यकारी जत्थेदार बनाया गया.

ये भी पढ़ें: पटना में मुख्य ग्रन्थी मौत के मामले में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा

गौरतलब है कि 56 वर्षीय सिंह साहिब बलदेव सिंह को पंजप्यारे के समक्ष पदभार ग्रहण करवाया गया. वही तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह ने कहा कि निर्वतमान जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहरे मस्कीन को पाँच करोड़ रुपये के समान दान विवाद मामले में पंजप्यारे उन्हें तनखैया घोषित कर दिया है. उस परिस्थितियों में पंजप्यारे और प्रबंधक कमिटी ने 38 सालों से गुरुघर में सेवा दे रहे हैं ज्ञानी बलदेव सिंह को सर्वसम्मति से उन्हें तख्त साहिब का कार्यकारी जत्थेदार बनाया गया.

"निर्वतमान जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहरे मस्कीन को पाँच करोड़ रुपये के समान दान विवाद मामले में पंजप्यारे उन्हें तनखैया घोषित कर दिया है. उस परिस्थितियों में पंजप्यारे और प्रवंधक कमिटी ने 38 सालों से गुरुघर में सेवा दे रहे हैं ज्ञानी बलदेव सिंह को सर्वसम्मति से उन्हें तख्त साहिब का कार्यकारी जत्थेदार बनाया गया है " -सरदार इंद्रजीत सिंह, महासचिव, पटना साहिब प्रवन्धक कमिटी

ये भी पढ़ें: पटना साहिब गुरुद्वारा में नये लंगर हॉल का हुआ उद्घाटन, 3 करोड़ किया गया खर्च


Last Updated : Sep 17, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details